Tahelka news

www.tahelkanews.com

निगम सभागार में हुए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का रुड़की मेयर ने किया उद्घाटन,,,तीन सौ कर्मचारियों ने कराया चेकअप

Spread the love

न्यूज1express

रुड़की।नगर निगम सभागार में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में निगम के लगभग तीन सौ कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,जिसमें निगम के कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर,बीपी,खांसी व बुखार से संबंधित बीमारियों का चेकअप किया गया तथा उनको दवाई का वितरण किया गया।मेयर गौरव गोयल ने शिविर के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि नगर निगम के समस्त कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच हेतु इस शिविर का आयोजन किया गया तथा जांच में शामिल चिकित्सकों द्वारा उन्हें कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए,जिससे जिससे कि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की बीमारी का सामना न करना पड़े।उन्होंने कहा कि नगर निगम के समस्त कर्मचारियों का स्वास्थ्य बेहतर रहे इसके लिए आगे भी निगम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर दवाइयां वितरित की जाती रहेंगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि निगम कर्मचारियों का चेकअप कर उन्हें तत्काल दवाई वितरित की गई एवं कुछ कर्मचारियों में जटिल बीमारी पाए जाने पर उन्हें राजकीय चिकित्सालय में जाकर इलाज कराने की सलाह दी गई,जिससे कि उनका उचित समय पर सही इलाज किया जा सके। उन्होंने बताया कि सोमवार को लगभग तीन सौ कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण नगर निगम में ही किया जाएगा।इस अवसर पर डॉ.नितीश कुमार,डॉक्टर आयुषी, डॉक्टर अब्दुल कादिर, डॉक्टर समीक्षा कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर अक्षय कुमार,डॉक्टर सूरज,नवीन कुमार,आदित्य,नवीन सैनी, हर्ष कुमार आदि ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की।

About The Author