नगर निगम रुड़की की ओर से सभी नगर वासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
निवेदक- मेयर गौरव गोयल (महापौर नगर निगम रुड़की)
(विजय नाथ शुक्ला (नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की)
नगर आयुक्त व मेयर रुड़कीं की नगरवासियों से अपील,
1- स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में सिटीज़न फीडबैक से वोटिंग कर नगर निगम को प्रथम लाने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें।
2- स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर से कूड़ा पृथक्कीकरण कर नगर निगम रुड़की को सहयोग प्रदान करें।
3- सूखा और गीला कूड़ा अलग करें,गीला कूड़ा हरे रंग के कूड़ेदान में और सूखा कूड़ा नीले रंग के कूड़ेदान में डालें ।
4- प्लास्टिक कूड़े को ना जलाएं प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक पॉलीथिन का प्रयोग ना करें।
5- गीले कूड़े को घर में ही कम्पोस्ट करें।
6- शौचालय का प्रयोग करें खुले में शौच ना करें।
7- सड़क व नालियों पर अतिक्रमण ना करें ।
8- समय से प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करें।
More Stories
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की
हरिद्वार को नशा मुक्त के लिए लाठरदेवा शेख में पुलिस ने लगाई चौपाल,,13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली सफलता परिजन की याद आने पर उठाया कदम,
ईद मिलन कार्यक्रम में आदिल फरीदी ने सैकड़ों अतिथियों का किया स्वागत निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस