रुड़की। गंग नहर किनारे स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में माघ पूर्णिमा एवं गुरु रविदास जयंती का कार्यक्रम बड़े श्रद्धा भरे वातावरण में यज्ञ के द्वारा संपन्न हुआ,जिसमें मेयर गौरव गोयल सहित नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।यज्ञ में सभी की मंगल कामना के साथ आहुतियां समर्पित की गई।यज्ञ का संचालन करते हुए पं.दीपक भारद्वाज ने कहा कि भारत की संत परंपरा में गुरु रविदास का विशेष स्थान है,जिन्होंने अपने कर्म निष्ठा से ईश्वर प्राप्ति का मार्ग सर्वविदित किया है।मन चंगा तो कठौती में गंगा की कहावत से उन्होंने मन की शुद्धता और निर्मलता को सर्वोपरि बताया है।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सतीश कुमार वैश्य,पंकज गुप्ता, हंस कुमार सिंघल,वाईएन गोयल,सहसपाल,सागर रस्तोगी,प्रवीण यादव,उमा बिष्ट,मीनू सिंघल,अनु सिंघल,अंजना वैश्य,उर्मिला साहनी आदि मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भलस्वागाज में जन सरोकार मिशन का किया शुभारंभ
रुड़की।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राजनीति से हटकर जनता के सेवा के लिए किए गए कार्य सबसे बड़ा पुण्य का काम है तथा मेरी नजर में जन सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने इकबालपुर के निकट भलस्वागाज इंटर कॉलेज में जन सरोकार मिशन सामाजिक सेवार्थ संस्था का शुभारंभ करते हुए कहा कि मैं राजनीति में आने से पूर्व भी जनता के सेवा कर जनता के लिए सेवा कार्यों से जुड़ा रहा।सही मायने में इंसान के जीवन की सार्थकता तभी है जब वह दूसरों के दुख-सुख में काम आए।त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के चारों साल एक जन सेवक के रूप में ही कार्य किया तथा केंद्र सरकार की जो जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में मैंने एक सेवक के रूप में कार्य किया।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां उनके द्वारा लागू की गई पांच लाख की आर्थिक धनराशि स्वास्थ्य बीमा के तौर पर आयुष्मान अटल आयुष्मान योजना जारी की गई,इसके अलावा घसियारी योजना,स्वास्थ्य योजना आदि भी ऐसी ही योजनाएं थी जो आमजन से जुड़ी हुई थी।इस अवसर पर जन सरोकार मिशन के अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र सिंह ने विस्तार से जन सरोकार मिशन के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक राजनीतिक जनसेवा का मिशन है,जिसकी शुरुआत हम ग्रामीण अंचल से कर रहे हैं,जो बाद में शहरों तक भी अपनी सेवाएं देगा।इस अवसर पर उत्तराखंड पलायन बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व वन अधिकारी शरद सिंह नेगी,पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल,एसएस कौशिक,अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी,किसान यूनियन नेता रश्मि चौधरी, भाजपा नेता सुशील त्यागी, योगी सुभाष वर्मा आदि मौजूद रहे।शायर अफजल मंगलौरी तथा श्रीमती रश्मि चौधरी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री का बुक्का देकर स्वागत किया गया।
संत रविदास जी की शिक्षाएं समाज को नई दशा व दिशा प्रदान करती हैं,मेयर गौरव गोयल
रूड़की।कृष्णा नगर स्थित श्री राम पार्क में गौरव मेयर गौरव गोयल ने कहा है कि संत रविदास जी की शिक्षाएं आज भी हमारे समाज के लिए प्रसांगिक हैं तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर हम देश और समाज को एकजुट तथा सामाजिक सौहार्द की लड़ी में पिरोया जा सकता है।कृष्णा नगर में संत रविदास समिति द्वारा आयोजित शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि शिरोमणि संत रविदास कवन हम सबके लिए एक आदर्श है। उन्होंने एक निम्न और साधारण व्यक्ति होते हुए समाज और देश को जो संदेश दिया वे हमारे लिए आदर्श हैं।उन्होंने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं समाज को नई दिशा और दिशा प्रदान करती हैं।इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
हरिद्वार को नशा मुक्त के लिए लाठरदेवा शेख में पुलिस ने लगाई चौपाल,,13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली सफलता परिजन की याद आने पर उठाया कदम,
ईद मिलन कार्यक्रम में आदिल फरीदी ने सैकड़ों अतिथियों का किया स्वागत निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस
फिरी का राशन खाने वालो को … राशन उठान बंद,,डीलर हड़ताल पर