Tahelka news

www.tahelkanews.com

मेरी बढ़ती राजनीति से झबरेड़ा के कुछ नेताओ को हो रही दिक्कत अपना रहे तरह तरह के हथकंडे, सैनी

मेरी बढ़ती राजनीति से झबरेड़ा के कुछ नेताओ को हो रही दिक्कत अपना रहे तरह तरह के हथकंडे, सैनी

झबरेड़ा,झबरेड़ा कस्बे के अंदर मेरी बढ़ती राजनीति लोकपीर्यता को लेकर झबरेड़ा के कुछ नेता परेशान रहते हे।जो मेरा कस्बे अंदर रहना हजम नही कर पा रहे हे ये बात भाजपा नेता दीपक सैनी ने वार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुनाव जैसे नजदीक आ रहे मेरी अध्यक्ष पद की दावेदारी बढ़ती जा रही है क्योंकि कस्बे की जनता का रुझान दीपक सैनी की ओर बढ़ रहा है जिसे लेकर कुछ नेताओ की धड़कन बढ़ती जा रही है भाजपा नेता ने कहा की कस्बा झबरेड़ा वाशियो के लिए में तत्पर हूं कहा की गलत नेताओ की गंदी राजनीति से में घबराने वाला नही चाहे कितने भी हथकंडे अपना ले।झबरेड़े की जनता मेरे साथ हे।

%d bloggers like this: