मेरी बढ़ती राजनीति से झबरेड़ा के कुछ नेताओ को हो रही दिक्कत अपना रहे तरह तरह के हथकंडे, सैनी
झबरेड़ा,झबरेड़ा कस्बे के अंदर मेरी बढ़ती राजनीति लोकपीर्यता को लेकर झबरेड़ा के कुछ नेता परेशान रहते हे।जो मेरा कस्बे अंदर रहना हजम नही कर पा रहे हे ये बात भाजपा नेता दीपक सैनी ने वार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुनाव जैसे नजदीक आ रहे मेरी अध्यक्ष पद की दावेदारी बढ़ती जा रही है क्योंकि कस्बे की जनता का रुझान दीपक सैनी की ओर बढ़ रहा है जिसे लेकर कुछ नेताओ की धड़कन बढ़ती जा रही है भाजपा नेता ने कहा की कस्बा झबरेड़ा वाशियो के लिए में तत्पर हूं कहा की गलत नेताओ की गंदी राजनीति से में घबराने वाला नही चाहे कितने भी हथकंडे अपना ले।झबरेड़े की जनता मेरे साथ हे।
More Stories
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की
हरिद्वार को नशा मुक्त के लिए लाठरदेवा शेख में पुलिस ने लगाई चौपाल,,13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली सफलता परिजन की याद आने पर उठाया कदम,
ईद मिलन कार्यक्रम में आदिल फरीदी ने सैकड़ों अतिथियों का किया स्वागत निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस