झबरेड़ा..पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वपन किशोर व पुलिस उपाधीक्षक झबरेड़ा मंगलोर पंकज गैरोला ने थानाध्यक्ष झबरेड़ा संजीव थपलियाल की उपस्थिति में वर्ष 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2022 का झबरेडा थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया
निरीक्षण में सरकारी संपत्ति तथा आर्म्स एम्युनेशन, निरीक्षण थाना भवन,बैरक, मैस तथा मालगृह व हवालात-माल मुकदमाती व लावारिस व अन्य मालों का निरीक्षण थाना अभिलेख की जांच की। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वपन किसोर ने झबरेडा पर तैनात पुलिस जवानों से फसलके बारे में भी जानकारी ली जिससे पुलिस जवानों ने विस्तार पूर्वक बताया थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी अभिलेखों को अध्यवधिक करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अभिलेखों को संबंधित शाखा व विभागों से मिलान किए जाने हेतु निर्देश दिए। तथा अपराध नियंत्रण और रोकथाम तथा विवेचनाओ व शिकायती प्रार्थना पत्र एंव अन्य जांच अहकमात अदालत व पुलिस का समयबद्ध व शीघ्रता से विधिक निस्तारण किए जाने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में बढ़-चढ़कर रुचि लेने हेतु निर्देश दिए।
More Stories
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की
हरिद्वार को नशा मुक्त के लिए लाठरदेवा शेख में पुलिस ने लगाई चौपाल,,13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली सफलता परिजन की याद आने पर उठाया कदम,
ईद मिलन कार्यक्रम में आदिल फरीदी ने सैकड़ों अतिथियों का किया स्वागत निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस