Tahelka news

www.tahelkanews.com

समय पर वेतन न मिलने से दुख की घड़ी बीता रहे मनरेगा कर्मचारी,, शीघ्र होगी यूनियन की बैठक:~ सूत्र

रुड़की (लियाकत7500007413)


उत्तराखंड में मनरेगा (संविदा) कर्मचारी समय पर वेतन न मिलने से दुःख की घड़ी बिताने को मजबूर हे एक संविदा कर्मचारी ने नाम न खोलने की शर्त पर बताया कई माह का वेतन कर्मचारियों का रुका हुआ है जिससे घरेलू खर्च चलाने में बड़ी कठिनाई उठानी पड़ रही है वर्षो पहले कर्मचारियों के द्वारा की गई हड़ताल के वेतन को उत्तराखंड कैबिनेट ने देने के आदेश कर दिए थे लेकिन अब तक वेतन नहीं मिला ये कर्मचारियों के लिए घोर अन्याय है बताया की जब कर्मचारियों ने शासन से वेतन की बात की तो आश्वासन दिया की मनरेगा मैटेरियल के साथ वेतन दिया जाएगा। उत्तराखंड के मनरेगा सविंदा कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष सेमवाल ने ये भी  जानकारी दी शीघ्र ही वेतन को लेकर मुखिया पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की जाएगी।

मनरेगा संविदा कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष सुंदरमणी सेमवाल ने जानकारी दी कि 23 12 21 की हुई कैबिनेट की बैठक में संविदा कर्मचारियों की वेतन व अन्य व अन्य 7 निर्णय  को लेकर प्रस्ताव पास किया था जिसमें संस्तुति की गई थी कि कर्मचारियों का वेतन शीघ्र दे दिया जाए वेतन का कोई आदेश कर्मचारियों को नहीं मिला उन्होंने बताया कि शासन द्वारा हमें यह भी बताया जा रहा है कि कैबिनेट में इस तरह का कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ सभी संविदा कर्मचारियों ने शीघ्र वेतन देने की गुहार लगाई है।

%d bloggers like this: