रुड़कीं की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अम्बर तालाब मोहोल्ले में एक पटाखों के गोदाम पर छापेमारी कर गोदाम में अवैध रूप से रखे भारी मात्रा में पटाखे बरामद किये है।आरोपी ने आबादी के बीच गोदाम बनाकर भारी मात्रा में बिना लाइसेंस के अवैध पटाखे रखे थे।वही गोदाम स्वामी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया है गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर वहा से जैल भेज दिया है । पुलिस के मुताबिक आरोपी के गोदाम से बरामद पटाखों कि कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बतायी गयी है। एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी के द्वारा सभी थाना प्रभारी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाकर अवैध पटाखों के गोदाम पर जांच पड़ताल कर उनके स्वामियों के खिलाफ कार्यवाही करें। हाल ही में रुड़कीं मेंन बाजार स्थित कानूगोयान में एक बड़े पटाखा व्यापारी आलोक के गोदाम में आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी और तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे जिनका उपचार चल रहा है । जिसके बाद सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारीयो को ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है पुलिस ने पीयूष जैन के गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे लाखों रू के पटाखे बरामद किये है पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी पीयूष जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है । दरअसल कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से पटाखा निर्माण कंपनी एवं परिवहन तथा संकलन करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए आरोपी पीयूष जैन को 14 पेटी अवैध रूप से रखे बारूद से बने पटाख़ों सहित दबोचा गया । पश्चिमी अंबर तालाब आनंद टेंट हाउस वाली गली स्थित गोदाम से दबोचे गए आरोपी पीयूष जैन के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है ।
अभियुक्त का नाम पता-*
(1) पीयूष जैन पुत्र प्रवीण जैन निवासी 126 कानून गोयान वाली गली, निकट पंचायती धर्मशाला कोतवाली सिविल लाइन जनपद हरिद्वार
बरामद माल-
14 पेटी पटाखा- कीमत लगभग ₹350000/-
पुलिस टीम
(1)प्रभारी निरीक्षक, ऐश्वर्या पाल*
(2)उप निरीक्षक प्रदीप कुमार
(3)उप निरीक्षक संदीप चौहान
(4)कांस्टेबल सुमन
(5)कांस्टेबल नरेश कुमार
(6)कांस्टेबल विनोद सिह बर्तवाल
(7)होमगार्ड नौशाद अली
More Stories
सीएमडी इंटर कॉलेज में हुआ राखी मेकिंग का कंपटीशन,,सभी बहनों को एक राखी देश के वीरों के नाम बनानी चाहिए,,संजय गर्ग
राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के दून में प्रथम बार आगमन को लेकर रुड़की में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्मेलन में पहुंचेंगे हजारों कार्यकर्ता,,,सचिन गुप्ता
मुख्यमंत्री धामी का आदेश ताक पर, थाना झबरेड़ा से मानकपुर मार्ग गड्ढो में तब्दील, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी को मानकपुर सीट से मिलि विजय,,अधिकारी सुनने को तैयार नही,,प्रधान कुलवीर