रुड़की।प्रेस क्लब रुड़की के वार्षिक चुनाव का आगाज सिविल लाइन,गंग नहर स्थित प्रेस क्लब कार्यालय पर प्रातः 10:30 हुआ,जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दीपक शर्मा व देशराज पाल,महासचिव पद पर महेश मिश्रा वह अनिल सैनी,सचिव पद के लिए तोषेन्द पाल व सोनू कुमार कश्यप,उपाध्यक्ष पद के लिए बबलू सैनी व पुनीत रोहिल्ला मैदान में हैं,इसके अलावा निदेशक पद के उम्मीदवार के रूप में नितिन कुमार,अमित कुमार शर्मा व मुनीष शर्मा के नाम शामिल है।कोषाध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नाम योग राजपाल का होने पर उनका निर्विरोध चुना जाना तय है।मतदान का समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है।शाम 4 बजे से 5 बजे तक मतपत्रों की गिनती होगी और 5 बजे प्रत्याशियों के नाम की घोषणा चुनाव प्रबंध समिति द्वारा कर दी जाएगी।आज प्रातः प्रारंभ हुए प्रेस क्लब के मतदान का प्रथम वोट नगर के पत्रकार इमरान देशभक्त द्वारा डाला गया।दो बजे तक हुए मतदान में आये आकड़े के अनुसार अध्यक्ष पद पर दीपक शर्मा आगे चल रहे है बताया जाता हे की दीपक शर्मा का अध्यक्ष पद को दोबारा कब्जाना निश्चित है चुनाव प्रबंध समिति में वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी,संदीप तोमर,अनिल पुंडीर,सुभाष सक्सेना व रियाज कुरैशी की देखरेख में मतदान का कार्य हो रहा है।
More Stories
काश थोड़ा इंतजार कर लेता तो बच सकती थी गार्ड की जान.. बंद फाटक के दौरान रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा..
रुड़की बस अड्डा शहर से बाहर शिफ्ट करने को लेकर जनता में आक्रोष, जाऊंगा हाइकोर्ट के द्वार .. प्रणव
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की