
रुडकी।श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा रुड़की नगर में खाटू श्याम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनों ने शामिल होकर बाबा खाटू श्याम जी का गुणगान किया।यह यात्रा साकेत कॉलोनी से बैंड बाजे के साथ रवाना हुई,जिसमें मेयर गौरव गोयल तथा समाजसेवी सचिन गुप्ता प्रमुख रुप मौजूद रहे।
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा की जनता से अपील
इस शोभायात्रा में 1100 सौ महिलाओं की उपस्थिति भी मुख्य रही,जिन्होंने खाटू श्याम जी का जयकारा करते हुए व धार्मिक भजनों पर नाचते गाते नगर के प्रमुख बाजारों एवं मुख्य मार्गों से इस शोभायात्रा को निकाला।इस अवसर पर राजेश अग्रवाल,अविनाश त्यागी एवं पूजा गुप्ता आदि अनेक भक्त गण मौजूद रहे।
More Stories
काश थोड़ा इंतजार कर लेता तो बच सकती थी गार्ड की जान.. बंद फाटक के दौरान रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा..
रुड़की बस अड्डा शहर से बाहर शिफ्ट करने को लेकर जनता में आक्रोष, जाऊंगा हाइकोर्ट के द्वार .. प्रणव
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की