Tahelka news

www.tahelkanews.com

1100 सौ महिलाओं की उपस्थिति में निकली बाबा खाटू श्याम जी की भव्य शोभायात्रा,,समाजसेवी सचिन गुप्ता, व रुड़की महापौर रहे मौजूद..जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा की जनता से अपील

Spread the love

रुडकी।श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा रुड़की नगर में खाटू श्याम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनों ने शामिल होकर बाबा खाटू श्याम जी का गुणगान किया।यह यात्रा साकेत कॉलोनी से बैंड बाजे के साथ रवाना हुई,जिसमें मेयर गौरव गोयल तथा समाजसेवी सचिन गुप्ता प्रमुख रुप मौजूद रहे।

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा की जनता से अपील

 

इस शोभायात्रा में 1100 सौ महिलाओं की उपस्थिति भी मुख्य रही,जिन्होंने खाटू श्याम जी का जयकारा करते हुए व धार्मिक भजनों पर नाचते गाते नगर के प्रमुख बाजारों एवं मुख्य मार्गों से इस शोभायात्रा को निकाला।इस अवसर पर राजेश अग्रवाल,अविनाश त्यागी एवं पूजा गुप्ता आदि अनेक भक्त गण मौजूद रहे।

About The Author