
रुड़की के सोलानीपुरम पर बने पुल से एक युवती नहर में समा गई गोताखोरों ने काफी तलाश किया लेकिन कहीं युवती का पता नही लगा पाया
जानकारी के अनुसार पुनिजा सैनी, निवासी ग्राम इमलोखेड़ा से रुड़की कुछ सामान खरीदने आई थी वापस लौटते समय पुनीजा सैनी सोलानीपुरम पुल के पास बने बॉक्स से सेल्फी लेने लगी लेकिन सेल्फी लेते समय पुनिजा सैनी नियंत्रण खो बैठी और निचे से बह रही नहर के पानी में जा समाई सूचना मिलते ही गोताखोरो ने काफी तलास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवती का सुराग नहीं लग पाया
बीते रोज सोनाली पार्क गंगनहर में दो दोस्तो के साथ नहाने गया आदर्श नगर निवासी 22 वर्षीय विनय पानी के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गया किनारे बैठे दोनों युवकों ने शोर मचाया लेकिन देखते ही देखते वो गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली काफी तलाश की लेकिन कोई कामयाबी हाथ नही लगी । वही लापता युवक के डूबने कि खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया
वही दूसरा हादसे में भी दोस्तों के साथ गया युवक गंगनहर में नहाने चला गया दोनों दोस्त बाहर बैठ गये। तभी शेखपुरी के 28 वर्षीय रजत कुमार पानी के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गया । सूचना मिलने पर पहुँची सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने गोताखोरो की मदद से काफी तलाश की लेकिन उसका भी कुछ पता नही चला ।
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..