
झबरेड़ा,,झबरेड़ा इलबलापुर रोड से मानकपुर आदि गांव में जाने वाली सड़क की भूमि पर प्लॉटिंग होते देख ग्राम प्रधान ने सड़क निर्माण विभाग रुड़की के अधिशासी अधिकारी को फोन द्वारा सूचना दी।बाद में उन्होंने उक्त अधिकारी के नाम पत्र भी लिखा। ग्राम प्रधान कुलवीर सिंह मानक्कपुर ने पत्र के द्वारा बताया की झबरेड़ा इकबालपुर रोड से मानकपुर आदि गांव की ओर निकलने वाले मार्ग की भूमि भूमाफियाओं ने दबाकर प्लॉटिंग शुरू कर दी हे ग्राम प्रधान कुलवीर ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रुड़की से उक्त रोड की भूमि को कब्जा मुक्त करने की बात कही ग्राम प्रधान ने पत्र में बताया की यह मार्ग वर्तमान में जितना बना हुआ है केवल वही बाकी रह गया है उन्होंने बताया की दिन पर दिन भू माफियाओं के कब्जे के कारण सड़क की चौड़ाई घटती जा रही है लोक निर्माण विभाग रुड़की के अधिशासी अभियंता आरिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया की सड़क मार्ग की भूमि पर कब्जे की सूचना तहसीलदार को दे दी गई है शीघ्र टीम जाकर पैमास करेगी
More Stories
काश थोड़ा इंतजार कर लेता तो बच सकती थी गार्ड की जान.. बंद फाटक के दौरान रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा..
रुड़की बस अड्डा शहर से बाहर शिफ्ट करने को लेकर जनता में आक्रोष, जाऊंगा हाइकोर्ट के द्वार .. प्रणव
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की