Tahelka news

www.tahelkanews.com

मदरसा नूर पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव मेधावी छात्र एवं छात्राओं को किया गया सम्मानित

Spread the love

(मौहम्मद नाज़िम) रुड़की के बंदा रोड स्थित मदरसा नूर पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जहां पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक सैफ अली व रजिया खातून साहिबा एंव अन्य स्टाफ द्वारा अपनी कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। दौरान मदरसा नूर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सैफ अली ने कहा कि उच्च शिक्षा से ही समाज की कुरीतियों को खत्म किया जा सकता है। आज शिक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है क्योंकि जो शिक्षित होगा वही विकसित होगा और हम सभी को शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए और अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि आज हमारे स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें नर्सरी से आठवीं तक के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। वही फर्स्ट डिवीजन लाने वाली एल०के०जी क्लास की पलक फर्स्ट डिवीजन लाने वाली यू०के०जी क्लास की फ़िज़ा एवं अन्य मेधावी छात्र एवं छात्राओं को हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया गया है। इस दौरान मदरसा नूर पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं छात्र एवं छात्राएं एंव बच्चों के अभिभावकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

About The Author