Tahelka news

www.tahelkanews.com

इकबालपुर मिल बनी राजनेताओं का चुनावी केंद्र,, मोहम्मद अयाज के निवास पर विधायको की हुई बैठक से अन्य दल भी हुए सक्रिय

Spread the love

 

झबरेड़ा/इकबालुर..आम चुनाव को देखते हुए राजनेताओं ने मुद्दे उठाने शुरू कर दिए हे। बकाया गन्ना भुगतान को लेकर नेताओ ने इकबालपुर मिल को राजनीति केन्द्र बना लिया हे बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेसी विधायको की मोहम्मद अयाज के निवास पर हुई गन्ना भुगतान को लेकर आने वाली 9मई को इकबालपुर मिल में धरना देने की बैठक की खबर फैलते ही अन्य दलों की भी आंखे खुल गई उन्होंने भी इकबालपुर मिल को ही चुनावी मुद्दा बना लिया हे 8 मई शनिवार को  खानपुर विधायक उमेश शर्मा भी दल बल के साथ बकाया गन्ना भुगतान को इलबालपुर मिल में आ रहे हे9मई को पुर्व मुखमंत्री हरीश रावत भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इकबालपुर मिल में धरना देंगे लेकिन आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने पाई भर भुगतान नहीं कराया।अब देखना यह है विधायक उमेश कुमार के हल्ला बोल से कितना बकाया गन्ना भुगतान हो पाएगा

 

About The Author