झबरेड़ा/इकबालुर..आम चुनाव को देखते हुए राजनेताओं ने मुद्दे उठाने शुरू कर दिए हे। बकाया गन्ना भुगतान को लेकर नेताओ ने इकबालपुर मिल को राजनीति केन्द्र बना लिया हे बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेसी विधायको की मोहम्मद अयाज के निवास पर हुई गन्ना भुगतान को लेकर आने वाली 9मई को इकबालपुर मिल में धरना देने की बैठक की खबर फैलते ही अन्य दलों की भी आंखे खुल गई उन्होंने भी इकबालपुर मिल को ही चुनावी मुद्दा बना लिया हे 8 मई शनिवार को खानपुर विधायक उमेश शर्मा भी दल बल के साथ बकाया गन्ना भुगतान को इलबालपुर मिल में आ रहे हे
9मई को पुर्व मुखमंत्री हरीश रावत भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इकबालपुर मिल में धरना देंगे लेकिन आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने पाई भर भुगतान नहीं कराया।अब देखना यह है विधायक उमेश कुमार के हल्ला बोल से कितना बकाया गन्ना भुगतान हो पाएगा

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन