झबरेड़ा/इकबालुर..आम चुनाव को देखते हुए राजनेताओं ने मुद्दे उठाने शुरू कर दिए हे। बकाया गन्ना भुगतान को लेकर नेताओ ने इकबालपुर मिल को राजनीति केन्द्र बना लिया हे बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेसी विधायको की मोहम्मद अयाज के निवास पर हुई गन्ना भुगतान को लेकर आने वाली 9मई को इकबालपुर मिल में धरना देने की बैठक की खबर फैलते ही अन्य दलों की भी आंखे खुल गई उन्होंने भी इकबालपुर मिल को ही चुनावी मुद्दा बना लिया हे 8 मई शनिवार को खानपुर विधायक उमेश शर्मा भी दल बल के साथ बकाया गन्ना भुगतान को इलबालपुर मिल में आ रहे हे
9मई को पुर्व मुखमंत्री हरीश रावत भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इकबालपुर मिल में धरना देंगे लेकिन आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने पाई भर भुगतान नहीं कराया।अब देखना यह है विधायक उमेश कुमार के हल्ला बोल से कितना बकाया गन्ना भुगतान हो पाएगा

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश