झबरेड़ा ,,गन्ना भुगतान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इकबालपुर मिल पर 24 घंटे धरना दिया पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि चाहे मुझे भरी दोपहरी में तब करना पड़े किसानों का गन्ना भुगतान दिला कर रहूंगा उन्होंने यह भी कहा कि देहरादून की गांधी मूर्ति या मुख्यमंत्री आवास पर जाकर मैं उपवास भी करूंगा उन्होंने कहा सरकार तथा मिल स्वामी की मिलीभगत है जो अब तक किसानों का गन्ना भुगतान नहीं हो पाया है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों मजदूरों के साथ अन्य कर रही है अब जनता की आंखें खुल गई हैं अब की बार आने वाला समय कांग्रेस का है पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद यादव ने कहा कि बकाया भुगतान कांग्रेस के कार्यकाल का नहीं है कांग्रेसी सरकार में समय पर किसानों का गन्ना भुगतान होता बकाया गन्ना भुगतान 2017, 18,18 19 का है पूर्व मंत्री डॉ गौरव चौधरी ने बताया कि गन्ना भुगतान किसानों को हक है यदि समय पर सरकार किसानों का गन्ना भुगतान करा देती इकबालपुर मिल गेट पर धरने की नौबत ना थी उन्होंने कहा यह दी धरने के बावजूद भी किसानों का गन्ना भुगतान नहीं होता है तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के शादी में अनिश्चितकालीन धरना भी देना पड़ सकता है
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा