Tahelka news

www.tahelkanews.com

बलिदान दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, शीघ्र होगी शहीदों की मूर्ति स्थापित,= यतिस्वरानंद

Spread the love

झबरेड़ा। ग्राम मानकपुर आदमपुर में सन 1857 ईस्वी की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम क्रांति के सूत्रधार अमर शहीद राजा उमराव सिंह तथा उनके पिता अमर शहीद राजा फतेह सिंह परमार की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
अमर शहीदों के बलिदान दिवस समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने उक्त शब्द कहे उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जो देश की आजादी के लिए शहीद हुए हैं पार्टी उन अमर शहीदों का सम्मान करती है उन्होंने कहा कि हमारे देश पर लगभग सेकडो वर्षो तक अंग्रेजों की हुकूमत रही है अंग्रेज फूट डालो और शासन करो की नीति पर चलते थे कुछ अपने ही देश में रहने वाले देशद्रोही अंग्रेजों से मिलकर देश विरोधी कार्य करते थे अंग्रेज ऐसे लोगों को कुछ लालच देकर उनसे अपने ही लोगों के खिलाफ खड़े कर देते थे वे लोग अंग्रेजों के पिट्ठू होते थे समय-समय पर अंग्रेजों के लिए मुखबिरी किया करते थे देश में 1857 की क्रांति शुरू होने पर ग्राम मानकपुर आदमपुर झबरेड़ा पूरे क्षेत्रवासियों ने अमर शहीद राजा उमराव सिंह को अपना राजा मान लिया था राजा उमराव सिंह के पिता राजा फतेह सिंह परमार दोनों पिता-पुत्र द्वारा अंग्रेजों का हुक्म तथा उनका कानून मानने से मना कर दिया था क्षेत्र में राजा उमराव सिंह का कानून चलता था पूरे क्षेत्र के युवकों की एक सेना राजा उमराव सिंह द्वारा तैयार की गई राजा उमराव सिंह के नेतृत्व में उसकी सेना ने अंग्रेजो के खिलाफ कई युद्ध लड़े जिन्होंने अंग्रेजों के नाक में दम कर रखा था कुछ देशद्रोही अंग्रेजों से मिल गए तथा जब राजा उमराव सिंह व उनके पिता ग्राम सिडकी से होते हुए ग्राम मानकपुर आ रहे थे उसी समय कुछ देशद्रोहियों की सूचना कुछ अंग्रेजों की सेना ने दोनों पिता-पुत्र को ग्राम सिडकी में घेर लिया तथा दोनों को बंदी बनाकर सहारनपुर ले गए तथा अंग्रेज गजेटिईयर रॉबर्टसन के आदेश से सहारनपुर में स्थित पुरानी कोतवाली के सामने पीपल के पेड़ पर लटका कर 27 मई 1857 को दोनों को फांसी दे दी गई थी पूर्व राज्य मंत्री रामपाल सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि से मांग रखते हुए कहा कि सर्वप्रथम उनकी ग्राम पंचायत में लड़कियों के लिए डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाए और उन्होंने दोनों अमर शहीदों की मूर्ति स्थापना की भी मांग रखी वहीं उन्होंने 2 वर्षों के इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया चल रहे गन्ने के भुगतान को जल्द दिलाने के लिए कहा उन्होंने दिल्ली से देहरादून जा रहे नेशनल हाईवे पर झबरेड़ा के आसपास रास्ता देने की मांग की जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से गांव में दोनों अमर शहीदों की मूर्ति बनवाई जाएगी वही कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने भी भाजपा पार्टी की रीति नीति गांव के हर एक नागरिक तक पहुंचाने की बात कही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश चौमुखी विकास कर रहा है कार्यक्रम का संचालन अशोक चौधरी ने किया वह आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष किरण उर्फ राजेंद्र चौधरी द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रदेश प्रभारी अजय भट्ट पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह सुरेश राठौर प्रदीप बत्रा श्यामवीर सैनी कल्पना सैनी शोभाराम प्रजापति कुलबीर प्रधान राजेंद्र चौधरी कमेटी अध्यक्ष शिव कुमार राकेश गिरी अनुज सैनी वीरेंद्र सैनी घनश्याम अनुभव आदि मौजूद रहे तथा इस अवसर पर कुछ बसपा व कांग्रेश कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा भी ज्वाइन की गई।

About The Author