Tahelka news

www.tahelkanews.com

आबकारी टीम ने 1,750,किलो लहन किया नष्ट,ओवर रेट शराब बिकी तो होगी कड़ी कार्यवाही,,प्रभा शंकर मिश्रा

Spread the love

News1express:

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के निर्देशन में टीम ने किया 1750किलो लहन नष्ट 20 लीटर कच्ची शराब की बरामद।

रिद्वार,,हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार आबकारी टीम ने ग्राम दिनारपुर के सत्तोपीर नाले में करीब 1750 किलो ग्राम लहन नष्ट किया साथ ही मौके से  20लीटर कच्ची शराब भी बरामद की। उन्होंने कहा की कच्ची शराब बनाने वाले को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायगा। चाहे वो पाताल में भी कच्ची शराब बनाने का कार्य करते हो कहा की उक्त माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा।साथ ही ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कहा की  प्रत्येक सरकारी शराब की दुकान में रेट लिष्ट लगाने के आदेश दिए जा चुके हे।

About The Author