News1express:
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के निर्देशन में टीम ने किया 1750किलो लहन नष्ट 20 लीटर कच्ची शराब की बरामद।
हरिद्वार,,हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार आबकारी टीम ने ग्राम दिनारपुर के सत्तोपीर नाले में करीब 1750 किलो ग्राम लहन नष्ट किया साथ ही मौके से 20लीटर कच्ची शराब भी बरामद की। उन्होंने कहा की कच्ची शराब बनाने वाले को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायगा। चाहे वो पाताल में भी कच्ची शराब बनाने का कार्य करते हो कहा की उक्त माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा।साथ ही ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कहा की प्रत्येक सरकारी शराब की दुकान में रेट लिष्ट लगाने के आदेश दिए जा चुके हे।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश