Tahelka news

www.tahelkanews.com

बिना अनुमति के ही काट दिए सारे पेड़…  काश उद्यान अधिकारी गस्त करते तो बच जाती हरे भरे पेड़ों की जान

Spread the love

भगवानपुर,, भगवानपुर स्थित लव्व्वा  के पास एक हरा भरा बाग काटने का मामला प्रकाश में आया है जो वर्तमान में सोशल मीडिया पर अत्यधिक वायरल हो रहा है सूत्रों का कहना है उक्त बाग मे खड़े सारे पेड़ बिना अनुमति के ही काट दिए गए पेड़ माफिया अनुमति लेने का कोई कानून ही नहीं समझते क्योंकि क्षेत्रीय उद्यान अधिकारी कभी पेड़ों की चाक-चौबंद के लिए गस्त नहीं करते उद्यान अधिकारियों के इस आलस को देखकर पेड़ माफिया कहीं ना कहीं पेड़ों का कटान कर रहे हैं।

 

 

 

देखा जाए तो वर्तमान में चल रहे फलों के सीजन को देखते हुए ऑक्सीजन की घटक होती जा रही है जबकि एक उद्यान अधिकारी कहना है 15 अगस्त से पहले

 

फल देने वाले पेड़ों की किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं है जो बिना अनुमति पेड़ कटान करेगा उसकी खिलाफ कार्यवाही होनी जरूरी है।

About The Author