भगवानपुर,, भगवानपुर स्थित लव्व्वा के पास एक हरा भरा बाग काटने का मामला प्रकाश में आया है जो वर्तमान में सोशल मीडिया पर अत्यधिक वायरल हो रहा है सूत्रों का कहना है उक्त बाग मे खड़े सारे पेड़ बिना अनुमति के ही काट दिए गए पेड़ माफिया अनुमति लेने का कोई कानून ही नहीं समझते क्योंकि क्षेत्रीय उद्यान अधिकारी कभी पेड़ों की चाक-चौबंद के लिए गस्त नहीं करते उद्यान अधिकारियों के इस आलस को देखकर पेड़ माफिया कहीं ना कहीं पेड़ों का कटान कर रहे हैं।
देखा जाए तो वर्तमान में चल रहे फलों के सीजन को देखते हुए ऑक्सीजन की घटक होती जा रही है जबकि एक उद्यान अधिकारी कहना है 15 अगस्त से पहले
फल देने वाले पेड़ों की किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं है जो बिना अनुमति पेड़ कटान करेगा उसकी खिलाफ कार्यवाही होनी जरूरी है।
More Stories
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मिले कांग्रेस के वरिष्ट नेता.. अहम मुद्दो पर की चर्चा,
हूटर बजाने वाली वीआईपी कार को पुलिस ने लिया कब्जे में… की कानूनी कार्यवाही
रुड़की में होने जा रहे हैं कांग्रेस महासम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन