Tahelka news

www.tahelkanews.com

झबरेड़ा क्षेत्र में बिना परमिशन के डाली जा रही सड़क किनारे मिट्टी,,बीते दिनों भी पकड़े जा चुके है खनन से भरे वाहन

झबरेड़ा क्षेत्र में बिना परमिशन के डाली जा रही सड़क किनारे मिट्टी,,बीते दिनों भी पकड़े जा चुके ही खनन से भरे वाहन

झबरेड़ा,, झबरेड़ा क्षेत्र में बिना अनुमति के मिट्टी उठाकर ठेकेदार झबरेड़ा मंगलोर रोड पर सड़क किनारे डाल रहे हे ग्रामीणों का कहना है की अंधेरा होते ही मिट्टी से भरे वाहन सड़क पर दौड़ने लगते हे ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खनन अधिकारी,थाना झबरेड़ा पुलिस से की हे

 

ज्ञात हो पिछले दिनों भी रात्रि में बिना अनुमति के मिट्टी खनन किया जा रहा था सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर मौके से जेसीबी मसीन, व खनन से भरे डंपरो को सीज किया था सड़क किनारे बिना अनुमति के मिट्टी डाल रहे खनन ठेकदारों की पुलिस तलास कर रही हे।

%d bloggers like this: