Tahelka news

www.tahelkanews.com

दारुल उलूम देवबंद पहुंची अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या का हुआ स्वागत

Spread the love

 

देवबंद। केन्द्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सैय्यद शहज़ादी दारुल उलूम में भ्रमण करने आई । दारूल उलूम पहुंच उन्होंने मोहतमिम अबूलकासिम नोमानी, नायब मोहतमिम खालिक मद्रासी और दूसरे जिम्मेदारों के साथ अकेले में बात चीत की है।
इसके बाद उन्होने लाइब्रेरी व दारुल उलूम का भ्रमण किया तथा संस्था की तारीफ की। उन्होने छात्रों से भी बात की ।
इस अवसर पर SDM अंकुर वर्मा व कोतवाल सुबे सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। इसके साथ दारूलउलूम के मेहमान खाने मे सलमानी सेंन बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहनवाज़ सलमानी ने साथियों सहित सैय्यद
शहज़ादी जी का बुके भेंटकर स्वागत किया।

About The Author