
रुड़की,, दीपावली,धनतेरस,
भैयादूज जैसे त्योहारों को लेकर मापतौल विभाग सक्रिय दिखाई दे रहा है रुड़की क्षेत्र के वरिष्ट निरीक्षक अशोक शर्मा ने बताया की भगवानपुर, अनाज मंडी रुड़की,रामनगर रुड़की, मैन बाजार रुड़की, आदि स्थानों पर दुकान में रखे माप यंत्रों की जांच की गई तो मिठाई की 5 दुकानों में घटतोली मिली,कपड़ा की 2 दुकानों व 2 प्रोविजन स्टोर पर ज्वेलर्स की 3 दुकानों, राशन विक्रेता की तीन दुकानों पर माप यंत्र में मुहर नही मिली। बताया की सभी दुकानदारों को 16 नवंबर को विभागीय कार्यालय में आने के लिए नोटिस किया गया हे वरिष्ट बाटमाप निरीक्षक अशोक शर्मा ने कहा की माप तौल के दौरान अनियमिताएं करने वालो को किसी सूरत में बक्शा नही जाएगा,उन्होंने ये भी कहा बाट माप निरीक्षक की टीम समय समय पर यंत्रों की जांच करती रहेगी यदि किसी के पास बाट माप यंत्रों में खामियां मिली तो उसे कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।
टीम में शमिल वरिष्ट निरीक्षक के साथ निरीक्षक मयंक चंदोला भी रहे।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन