रिपोर्ट अशवनी गर्ग।
देवबन्द, बैठक मे उपस्थित सभी गणमान्य लोगों पत्रकारों एवं क्षेत्र वासियों से थाना प्रभारी सूबे सिंह त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल मे मनाए जाने की अपील की आगामी त्योहारों के मद्देनजर देवबंद कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने देवबंद क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ बैठक कर त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मानने की अपील करते हुए चर्चा की।_बैठक मे नगर के गणमान्य लोगों सहित पत्रकारों एवं हिन्दू मुस्लिम भाईचारा समिति तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे कोतवाल सूबे सिंह के साथ रेल्वे चोकी प्रभारी विपिन त्यागी ने भी बैठक मे उपस्थित लोगों से वार्तालाप किया।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा