झबरेड़ा… बिना अनुमति के गैर राज्य से गौवंश को क्रूरता पूर्वक छोटे हाथी में लादकर ले जा रहे 5 व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। साथ ही 5 गौ व 2 छोटे हाथी को अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी देते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया की झबरेड़ा पुलिस को सूचना मिली की गैर राज्य से गौवंशीय पशुओं की तस्करी की जा रही हे सूचना मिलते ही वीरपुर बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया देर रात्रि में गैर राज्य से दो छोटे हाथियों द्वारा 5 जिंदा गौ को
क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे थे पुलिस ने 5 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर दिया
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
01. नसीर पुत्र मुस्तकीम निवासी-मौहम्मदपुर कुन्हारी लक्सर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
02. गुलशेर पुत्र शरीफ निवासी- मौहम्मदपुर कुन्हारी थाना लक्सर जिला हरिद्वार
03. इस्लाम पुत्र वजीद निवासी-उपरोक्त
04. वसीम पुत्र मुस्तकीम निवासी-उपरोक्त
05. प्रवेज पुत्र असलम निवासी-उपरोक्त
*बरामदा माल*
05 जिंदा गोवशीय पशु
02 अदद छोटा हाथी
*पुलिस टीम*
01. अंकुर शर्मा- थानाध्यक्ष झबरेडा
02. अ0उ0नि0 पवन बडोनी
03. कानि0 बंसत कुमार
04. कानि0 राजदीप
05. हो0गा0 शिव कुमार
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा