Tahelka news

www.tahelkanews.com

गोवर्धन के पावन पर श्री पंचायती ठाकुर द्वारा सभा (रजिस्टर्ड )देवबंद में मनाया गया अन्नकूट उत्सव

*गोवर्धन के पावन अवसर परश्री पंचायती ठाकुर द्वारा सभा (रजिस्टर्ड )देवबंद में मनाया गया अन्नकूट उत्सव*

 

देवबंद नगर के प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर में आज अंकूट का भोग भगवान श्री कृष्ण को लगाया गया कहते हैं आज के दिन गोवर्धन पर्वत को भगवान श्री कृष्ण ने अपनी कनिष्का उंगली पर उठा लिया था इंद्र के प्रकोप से बचने के लिए पूरे वृंदावन को भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत के नीचे ढक दिया था इंद्र ने भयंकर वर्षा 7 दिनों तक की जिसके अभिमांन को तोड़ने के लिए भगवान कृष्ण ने कहा कि इंद्र की पूजा न करके गोवर्धन पर्वत की पूजा करो जिस पर हमारी गाय चरती है जो हमारी रक्षा कर सकते हैं इससे क्रोधित होकर इंद्र ने भयंकर वर्षा की बाद में इंद्र द्वारा जब पता लगा कि भगवान विष्णु का अवतार भगवान श्री कृष्णा है तो उन्होंने क्षमा याचना की और तब भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र को क्षमा कर दिया इसके उपलक्ष्य में आज गोवर्धन भगवान की पूजा होती है

जिसमें भगवान श्री कृष्ण को गोवर्धनट भी कहा जाता है पंचायती ठाकुरद्वारा सभा के महामंत्री अशोक गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी मंदिर ठाकुरद्वारा मेंन बाजार में अंनकूट का भोग भगवान श्री कृष्ण को लगाने के पश्चात सुंदर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी श्रद्धालुओं ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर विनोद प्रकाश गुप्ता सुशील गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ,तनुज गर्ग प्रदीप गोयल, अश्वनी गर्ग ,मनोज सिंघल सुरेंद्र सिंघल पत्रकार, सतीश महेश्वरी, सभासद विपिन त्यागी , अंकित राणा सभासद वैभव अग्रवाल व श्रद्धालु मौजूद रहे।

%d bloggers like this: