झबरेड़ा…कमान अधिकारी 84 उत्तराखण्ड बटालियन एनसीसी, रूडकी कर्नल रामाकृष्णन रमेश के निर्देशानुसार श्री सत्य नारायण मन्दिर इंटर कॉलेज, मखदूमपुर हरिद्वार के एन0सी0सी0 कैडेट्स ने ‘‘स्वच्छ अभियान” के अन्तर्गत दिनाँक 22 नवंबर 2023 को स्वच्छता अभियान चलाया एवं विद्यालय परिसर में साफ-सफाई करके अपना योगदान दिया और रैली के माध्यम से ‘‘कचरा मुक्त भारत” बनाने की क्षेत्र के नागरिकों से अपील की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 विजय कुमार, द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं प्रधानाचार् महोदय द्वारा परिसर के आसपास साफ सफाई के महत्व को एनसीसी कैडेट्स तथा शिक्षकों के बीच साझा किया । इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी ईशा चौधरी व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा । कार्यक्रम को सफल बनाने में 84 बटालियन एनसीसी के सीनियर ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर रवि कपूर का विशेष योगदान रहा।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा