तहलका न्यूज
इकबालपुर…ग्राम मोलाना में इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज संजय पूनिया ने संत गुरु रविदास जयंती महोत्सव को लेकर ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। कहा की यदि संत गुरु रविदास जयंती शोभायात्रा के अवसर पर किसी ने कानून का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
उन्होंने सभी ग्रामीण से अपील है कि शन्त गुरु रविदास महोत्सव को शांति के साथ तरीकों से मनाएं ताकि क्षेत्रवासीयो को सिख मिल सके।उन्होंने कहा की आपातकालीन स्थिति में पुलिस की मदद ले।उन्होंने ये भी अवगत कराया सोभा यात्रा की अनुमति शाम 7 बजे तक ही बाद में सोभा यात्रा निकालना कानून का उलंघन हे। बैठक में सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम