तहलका न्यूज
इकबालपुर…ग्राम मोलाना में इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज संजय पूनिया ने संत गुरु रविदास जयंती महोत्सव को लेकर ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। कहा की यदि संत गुरु रविदास जयंती शोभायात्रा के अवसर पर किसी ने कानून का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
उन्होंने सभी ग्रामीण से अपील है कि शन्त गुरु रविदास महोत्सव को शांति के साथ तरीकों से मनाएं ताकि क्षेत्रवासीयो को सिख मिल सके।उन्होंने कहा की आपातकालीन स्थिति में पुलिस की मदद ले।उन्होंने ये भी अवगत कराया सोभा यात्रा की अनुमति शाम 7 बजे तक ही बाद में सोभा यात्रा निकालना कानून का उलंघन हे। बैठक में सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन