Tahelka news

www.tahelkanews.com

रोड शो के दौरान ग्रामीणों ने हरिद्वार के लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार का किया फूल मालाओं से जोरदार स्वागत

Spread the love

तहलका न्यूज

भगवानपुर,लोकसभा हरिद्वार से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने  ज्वालापुर विधानसभा के दर्जन भर गांवों में ग्रामीणों के साथ मिलकर रोड शो किया इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क भी किया और लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार ने कहा की में सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा

कहा की कन्या के विवाह के लिए कार्यालय पर आकर मुझ से मिले, रोड शो के दौरान फूल मालाओं और पुष्पवर्षा से समर्थकों और ग्रामीणों ने उमेश कुमार का स्वागत किया ,

रोड शो खेड़ी शिकोहपुर से शुरू होकर हसना वाला ,गांजा चोक ,तेलपुरा

बुदवा शहीद ,ग्रांट , बुग्गावाला होते हुए बंदरजुड तक गया,भारी संख्या में उत्साह से ग्रामीण समर्थकों का जज्बा देख उमेश कुमार गदगद हो गए।

About The Author