Tahelka news
भगवानपुर ..भारत विकास परिषद समर्पण संस्था द्वारा महिला स्वावलंबन व आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया। जिसका उद्घाटन शनिवार दोपहर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने किया । इस केंद्र पर छात्राओं के अलावा महिलाओं को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
शनिवार को विधायक ममता राकेश ने बी डी इंटर कॉलेज में सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत विकास परिषद का सराहनीय कदम है। उन्होंने केंद्र संचालन के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही। प्रधानाचार्य संजय कुमार गर्ग ने बताया कि भगवानपुर क्षेत्रके पिछडेपन को दूर करने में सहयोग के लिए महिलाओं को सिलाई कढ़ाई में निपुण बनाए जाने की जरूरत है। जिसके लिए भारत विकास परिषद से सिलाई केंद्र खोले जाने का आग्रह किया था। जिस पर परिषद् ने बी डी इंटर कॉलेज में महिलाओं को सिलाई कढ़ाई सीखने के लिए एक केंद्र खुलवाए जाने का सहयोग किया है । जिस पर शुरू के दिन ही महिलाओं को दस सिलाई मशीन के साथ प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। पारुल शर्मा समेत कई शिक्षिकाओं ने मौके पर मौजूद महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण भी दिया ।इस अवसर पर परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने बालक बालिकाओं को नशा न करने मां-बाप तथा गुरु का सम्मान करने तथा मोबाइल से दूर रहने की शपथ दिलाईl इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिकरौदा की प्रधानाचार्या अर्चना गुप्ता, इकबालपुर की प्रधानाचार्य सरोजिनी गुप्ता, सी एम डी इंटर कॉलेज की प्रबंधक दुष्यंत त्यागी उदय त्यागी, संजय पाल ,निखिल अग्रवाल ,डॉ विजय त्यागी, नेत्रपाल ,सुधीर सैनी ,अनुदीप , संगीता गुप्ता, जुल्फिकार,सुदेश राकेश , मीनू सैनी, पुष्पराज, आरती त्यागी,शालिनी मणि,चारु पंत, बेबी शर्मा, अनु शर्मा सैयद त्यागी,बृजमोहन,रोहित तथा वसीम समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
More Stories
यति नरसिंहानंद के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी भरा वीडियो वायरल होने को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष, जमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाये ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत