Tahelka news

www.tahelkanews.com

धर्मपुर में हुआ दो दिवसीय मानव संसाधन विकास कार्यक्रम का आयोजन,,जैविक खेती करने से केंसर जैसी बीमारी से मिलेगा छुटकारा..पदम भाटी

तहलका न्यूज

रुड़की..चौधरी पदम सिंह भाटी के ग्राम धरमपुर स्थित फ़ार्म हाउस पर भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीय मानव संसाधन विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया देहरादून से आयी टीम में गन्ना धान कीटनाशको और बीमारियों के बारे में किसानों को जानकारी मुहैया करायी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किसान नेता चौधरी पदम सिंह भाटी ने किसानों को ज़ोर देकर कहा अब हमें पेस्टीसाइड से अलग हटकर जैविक खेती करनी होगी और फसलों में ज़हरीले दवाइयों का इस्तेमाल रोकना होगा इन दवाइयों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होने का ख़तरा बना रहता है इसलिए हम किसानों को खेती में पेस्टीसाइड का इस्तेमाल कम करना चाहिए और जैविक खेती की ओर ध्यान देना चाहिए वनस्पति संरक्षक अधिकारी AK तिवारी ने NPSS App के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा सभी किसान भाई अपने स्मार्टफ़ोन के प्ले स्टोर में जाकर इस ऐप को डाउनलोड करें जिससे आपको अपनी खेती में लगने वाली है बीमारी की जानकारी समय पर मिलती रहेगी ये ऐप ऐसे काम करेगी जैसे मौसम विभाग की ऐप काम करती है अगर आपको मौसम के बारे में जानना होता तो गूगल पर जाकर आप मौसम की जानकारी लेते हैं ऐसे ही इस App को खोलकर आप को अपनी फ़सल की फ़ोटो लेना है और आपको तुरंत जानकारी हो जायगी की फसलों में कौन सी बीमारी लगी और उसका उपचार आप ख़ुद कर लेंगे आपको किसी कृषि वैज्ञानिक की आवश्यकता नहीं पड़ेगी डॉक्टर किरण ने धान की खेती की बीमारी की विस्तृत जानकारी दी डॉक्टर दिव्या ने जैविक से कीट नियंत्रण के बारे में बताया
गोष्ठी में मौजूद रहे हैं संजय चौधरी चौधरी भूप सिंह पहल सिंह सागर सिंह योगेश चौधरी मोहम्मद इक़राम विनय कुमार विशाल भाटी विपुल चौधरी डॉक्टर अनिल नन्द सिंह महक सिंह सिताब सिंह छोटन शमशेर राजकुमार शुभम चौधरी आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे हैं

%d bloggers like this: