Tahelka news

www.tahelkanews.com

20 रुपया के लालच ने करा दिया लाखो का नुकसान

तहलका न्यूज

झबरेड़ा..काश मोटर साइकिल स्वामी 20 रुपया की रशीद लेकर अपनी मोटर साइकिल वाहन पार्किंग में खड़ी कर देता तो उसकी लाखो रुपया की मोटर साइकिल पर चोर हाथ साफ न करते। ज्ञात हो की जन्मष्ठमी के अवसर पर ग्राम बेहेडेकी सेदाबाद में कई सौ वर्षो से प्रसिद्ध मेला लगता आ रहा हे जहां पर दूर दूर से  आकर लोग मेले का आनंद लेते हैं लेकिन सोचने वाली बात यह है की चार बाइक स्वामियों ने सिर्फ ₹20 के लालच में अपने मोटरसाइकिल को पार्किंग स्थल पर खड़ा नहीं किया और मौका देखते ही चोर उनकी मोटरसाइकि उठाकर ले  गए काश अगर मोटर  बाइक को पार्किंग में खड़ा कर दिया होता  तो लाखों रुपए की  मोटरसाइकिल बच जाती  और पुलिस को भी चोरों की छानबीन ना करनी पड़ती बताया जाता है कि मेले से बाइक चुराने वाले चोरों के गिरेबान तक पुलिस पहुंच चुकी है थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि बाइक  चुराने वालों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

%d bloggers like this: