तहलका न्यूज
झबरेड़ा..काश मोटर साइकिल स्वामी 20 रुपया की रशीद लेकर अपनी मोटर साइकिल वाहन पार्किंग में खड़ी कर देता तो उसकी लाखो रुपया की मोटर साइकिल पर चोर हाथ साफ न करते। ज्ञात हो की जन्मष्ठमी के अवसर पर ग्राम बेहेडेकी सेदाबाद में कई सौ वर्षो से प्रसिद्ध मेला लगता आ रहा हे जहां पर दूर दूर से आकर लोग मेले का आनंद लेते हैं लेकिन सोचने वाली बात यह है की चार बाइक स्वामियों ने सिर्फ ₹20 के लालच में अपने मोटरसाइकिल को पार्किंग स्थल पर खड़ा नहीं किया और मौका देखते ही चोर उनकी मोटरसाइकि उठाकर ले गए काश अगर मोटर बाइक को पार्किंग में खड़ा कर दिया होता तो लाखों रुपए की मोटरसाइकिल बच जाती और पुलिस को भी चोरों की छानबीन ना करनी पड़ती बताया जाता है कि मेले से बाइक चुराने वाले चोरों के गिरेबान तक पुलिस पहुंच चुकी है थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि बाइक चुराने वालों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..