तहलका न्यूज
होटल, ढाबों, व सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाना और हुड़दंग मचाना 15 व्यक्तियों को भारी पड़ गया शिकायत पर पहुंची झबरेडा पुलिस ने जाम छलका कर हुड़दंग करने वाले 15 व्यक्तियों को पड़कर थाने लाकर कानूनी कार्रवाई की। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार होटलों,ढाबों,
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने
वाले के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा बीती रात्रि अभियान के दौरान अलग अलग स्थानों पर बैठकर शराब पीना और हुड़दंग मचाने वालो की शिकायत मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया।
*नाम व पता आरोपित*
1. संजीव पुत्र ओमपाल नि0 मौहल्ला जबरदस्तपुर थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0
2. आकाश पुत्र नाथीराम नि0 सलेमपुर राजपूताना सफरपुर कोतवाली गंगनहर जिला हरि0
3. सोनू पुत्र ओमकुमार नि0 झबरेडी कला थाना झबरेडा हरि0
4. विकास पुत्र बंगाल सिंह सिंह नि0 झबरेडी कला थाना झबरेडा हरि0
5. मांगेराम पुत्र जगदीश नि0 खानमपुर कसौली थाना झबरेडा जिला हरि0
6. मनोज कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह नि0 खानमपुर कसौली थाना झबरेडा जिला हरि0
7. धीर सिंह पुत्र भोलू राम नि0 भगतोवाली थाना झबरेडा जिला हरि0
8. मोनू कुमार पुत्र सतपाल नि0 कस्बा झबरेडा थाना झबरेडा हरि0
9. पंकज पुत्र अशोक कुमार नि0 कस्बा झबरेडा थाना झबरेडा हरि0
10. ऋषिपाल पुत्र चोहल सिंह नि0 कस्बा झबरेडा जिला हरि0
11. अनुज पुत्र महावीर सिंह नि0 हीराहेड़ी थाना झबरेडा जिला हरि0
12. देवानंद पुत्र मदन मोहन निवासी – इकबालपुर झबरेडा हरि0
13. शेखर पुत्र ब्रह्मपाल निवासी-बिन्दुखडक थाना झबरेडा हरि0
14. वीर सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी-इकबालपुर
15. शेखर पुत्र ब्रह्मपाल निवासी बिन्दुखडक थाना झबरेडा हरि0
More Stories
यति नरसिंहानंद के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी भरा वीडियो वायरल होने को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष, जमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाये ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत