तहलका न्यूज
टिहरी गढ़वाल के जौनपुर विकासखंड के तुनेटा गांव में ततैया के काटने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता हे कि पिता पुत्र गाय को चराने जंगल में गए थे जहां पर ततैया के झुंड ने पुत्र अभिषेक 80(वर्ष) पर हमला कर दिया ततैया के हमले को देखकर पिता अपने पुत्र के ऊपर पड़ गया ततैया के झुंड ने पिता पर भी हमला कर दिया सूचना मिलते ही गांववासी उन्हें घर लाए और घरेलू इलाज किया। तबीयत में सुधार न होने के कारण दोनों को मसूरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया लेकिन पिता-पुत्र की जान नहीं बच पाई l ग्रामीणों ने वन विभाग एवं राज्य सरकार से सुंदरलाल के परिवार को उचित मुआवजा व आर्थिक सहयता देने की मांग की है।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..