Tahelka news

www.tahelkanews.com

ततैया के झुंड ने पिता,पुत्र पर किया हमला..मौत

Spread the love

तहलका न्यूज

टिहरी गढ़वाल के जौनपुर विकासखंड के तुनेटा गांव में ततैया के काटने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता हे कि पिता पुत्र गाय को चराने जंगल में गए थे जहां पर ततैया के झुंड ने पुत्र अभिषेक 80(वर्ष) पर हमला कर दिया ततैया के हमले को देखकर पिता अपने पुत्र के ऊपर पड़ गया ततैया के झुंड ने पिता पर भी हमला कर दिया सूचना मिलते ही गांववासी उन्हें घर लाए और घरेलू इलाज किया। तबीयत में सुधार न होने के कारण दोनों को मसूरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया लेकिन पिता-पुत्र की जान नहीं बच पाई l ग्रामीणों ने वन विभाग एवं राज्य सरकार से सुंदरलाल के परिवार को उचित मुआवजा व आर्थिक सहयता देने की मांग की है।

About The Author