तहलका न्यूज
टिहरी गढ़वाल के जौनपुर विकासखंड के तुनेटा गांव में ततैया के काटने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता हे कि पिता पुत्र गाय को चराने जंगल में गए थे जहां पर ततैया के झुंड ने पुत्र अभिषेक 80(वर्ष) पर हमला कर दिया ततैया के हमले को देखकर पिता अपने पुत्र के ऊपर पड़ गया ततैया के झुंड ने पिता पर भी हमला कर दिया सूचना मिलते ही गांववासी उन्हें घर लाए और घरेलू इलाज किया। तबीयत में सुधार न होने के कारण दोनों को मसूरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया लेकिन पिता-पुत्र की जान नहीं बच पाई l ग्रामीणों ने वन विभाग एवं राज्य सरकार से सुंदरलाल के परिवार को उचित मुआवजा व आर्थिक सहयता देने की मांग की है।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन