Tahelka news

www.tahelkanews.com

1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत

कुंजा बहादुरपुर के समाजसेवी विनीत चौधरी ने कहा कि 2 अक्टूबर को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजा विजय सिंह शहीद स्मारक कंजा में   श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं इससे पहले देश के बहुत से वीआईपी  राजा विजय सिंह स्मारक पर आकर श्रद्धांजलि दे चुके हैं उन्होंने आश लगाई है कि मुख्यमंत्री कुछ ना कुछ क्षेत्रीय और कंजा के विकास के लिए घोषणा करके  जाएंगे उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले उपराष्ट्रपति

वेंकैया नायडू ने भी कुंजा बहादुरपुर के शहीद स्मारक का दौरा किया था और शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। शहीद स्मारिका में रखी पुस्तिका में उपराष्ट्रपति ने लिखा है कि कुंजा बहादुरपुर गांव के वीर योद्धाओं ने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी। अब तक आजादी के असली इतिहास को छिपाने का काम किया गया। जरूरत है कि नई पीढ़ी तक इतिहास की सही-सही जानकारी पहुंचे।

%d bloggers like this: