Tahelka news

www.tahelkanews.com

घर में संदिग्ध गौमास की काट छांट कर रहे थे पति-पत्नी,, पुलिस ने मारा छापा,, पत्नी गिरफ्तार पति फरार

Spread the love

झबरेडा,, संदिग्ध गौ मांस की काट छांट कर रहे पति-पत्नी के घर में पुलिस ने छापा मार कारवाही की। मौका देखकर पति भागने में कामयाब रहा लेकिन महिला पुलिस पत्नी को गिरफ्तार कर थाने ले आई और लिखा पड़ी  कर न्यायालय में पेश कर दिया थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा लगातार पाली गेंदा में गोकशी होने की सूचना मिल रही थी पुलिस ने जैसे ही अली नवाज के घर पर छापा मारा तो वहां पर दोनों पति-पत्नी संदिग्ध गौ मांस की काट छांट करते दिखाई दिएp पुलिस को देखकर अली नवाज भागने में कामयाब रहा पुलिस ने गौ मांस सहित अली नवाज की पत्नी सीबा को गिरफ्तार कर करीब 180 किलोग्राम गौ मास वो प्रयुक्त उपकरण कुल्हाड़ी, लकड़ी का गुटका,  तराजू प्लास्टिक की पन्नीआदि मौके से बरामद की पुलिस ने चिकित्सक को बुलाकर आवश्यक कानूनी  कार्यवाही भी की और गांव मास  को  मिट्टी में दबाया थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि फरार अली नवाज को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड गौकशी तस्करों से भी पुलिस शीघ्र पूछताछ करेगी

पुलिस टीम में शामिल

उप निरीक्षक शैलेंद्र मंगाई हेड कांस्टेबल वीरेंद्र शर्मा कांस्टेबल प्रदीप कांस्टेबल अनिल कुमार

About The Author