
तहलका न्यूज़
झबरेड़ा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के कांग्रेसी आवेदन करता राव कुर्बान ने अपने आवास पर समर्थकों के साथ एकत्र होकर पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर गौरव चौधरी को अपना भरपूर समर्थन दिया है। राव कुर्बान के प्रतिनिधि उनके पुत्र एडवोकेट राव बिलावर ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी का आदेश सर्वोपरि है क्योंकि हम पुराने कांग्रेस के सिपाही हैं और कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार हमने अपना समर्थन डॉक्टर गौरव चौधरी को दिया है
उन्होंने कहा कि हम दिलो जान से मेहनत करके डॉक्टर गौरव चौधरी को झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जीताने का काम करेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि झबरेड़ा की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है राव बिलावल ने कहा की झबरेडा के सभी उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के ही विजय हासिल करेंगे। कहा कि कांग्रेस के पक्ष में झबरेड़ा वाशियो के अंदर उत्साह देखने को मिल रहा है डॉक्टर गौरव चौधरी ने कहा कि हर समस्या का समाधान झबरेड़ा की जनता के विचार विमर्श से किया जाएगा।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन