तहलका न्यूज़
भगवानपुर… भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कांग्रेस प्रत्याशी गुलबहार अहमद का भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने चुनावी कार्यालय का तीन दिन पूर्व फीता काटकर उद्घाटन किया हे लेकिन जब से ही कांग्रेसी कार्यकरताओ में गुट बाजी दिखाई दे रही हे जिसका नुकसान गुलबहार अहमद को होना लाजमी हे सूत्र बताते हे
भगवानपुर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकरता नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गुलबहार को अपना कांग्रेस प्रत्याशी नहीं मानते बताया जाता है कि गुलबहार अहमद अपने कांग्रेसी समर्थकों को मनाने में लगे हुए हैं जबकि विधायक ममता राकेश उनके चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उनका साथ बखूबी दे रही हे।अधिकतर कांग्रेसियों के रूठ जाने के बाद गुलबहार को नुकसान होना लाजमी हे वर्तमान में भगवानपुर के पूर्व प्रधान नरेश धीमान अध्यक्ष पद अन्य प्रत्याशीयो को टक्कर दे रहे हे।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन