Tahelka news

www.tahelkanews.com

MBBS डॉक्टर के खिलाफ मरीज के भाई ने दी तहरीर, जालसाजी से लाखों रुपए हड़पने का लगाया आरोप.

Spread the love

Tahelka news

रुड़की के एमबीबीएस ऑर्थो चिकित्सक के खिलाफ मरीज के भाई ने तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है मरीज के भाई ने डॉक्टर पर जालसाजी से पैसे हड़पने का आरोप लगाया है। जानकारी देते हुए रणवीर निवासी मानकपुर ने बताया कि मेरे भाई सोनू पुत्र जल सिंह का 26 अक्टूबर को इकबालपुर पुहाना रोड पर एक्सीडेंट हो गया था जिससे मेरे भाई के पैर में अधिक चोटें आई उन्होंने बताया कि भाई की हालत को गंभीर देखते हुए अपने भाई को जगन्नाथ हॉस्पिटल रुड़की में भरती कर दिया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर पारीत अग्रवाल ने मुझे बताया कि अपने भाई को अन्य डॉक्टर को दिखाने की जरूरत नहीं है तुम्हारा भाई मेरे अस्पताल में ही ठीक हो जाएगा। जिसके एवज तुम्हें 10 लख रुपए देने पड़ेंगे वादी रणवीर सिंह ने बताया कि डॉक्टर की बातों पर यकीन करते हुए मैने अलग-अलग समय पर₹5लाख रु दिए लेकिन मेरे भाई का  पैर रत्ती भर ठीक नहीं हुआ बल्कि मेरे भाई के पैर की हालत दिन पर दिन बिगड़ती चली गई जब इस बाबत डॉक्टर पारित अग्रवाल को बताया तो उन्होंने कहा कि मुझे बाकी बचे साढ़े लाख रुपए दे दो तुम्हारे भाई का पैर यही पर सही कर दूंगा नहीं तो यहां से कही ओर अपने भाई को ले जाओ बिगड़ती हालत को देखते हुए मैं अपने भाई को ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल में ले गया जहां पर चिकित्सको ने चिकित्सा परीक्षण के बाद  कहा कि तुम्हें पहले आना चाहिए था इसका इलाज हमारे लिए ना मुमकिन है रणवीर ने बताया कि वहां से मैं अपने भाई को देहरादून के पेनिसिया अस्पताल में ले गया जहां पर पेनिसिया अस्पताल के चिकित्सको ने मेरे भाई के पैर की हालत को गंभीर देखते हुए पैर काट दिया।रणवीर सिंह ने बताया कि डॉक्टर पारीत अग्रवाल ने मेरे भाई के इलाज को लेकर बड़ी लापरवाही बरती है जिस कारण मेरे भाई के पैर की टांग कट गई और जालसजी से हमसे साढ़े 5 लाख हड़प लिए रणबीर ने डॉक्टर पारित अग्रवाल के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की हे।

About The Author