तहलका न्यूज़..
मैं कुलदीप तोमर वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से जनता से अपील करता हूं कि मैं आपके बीच हमेशा ही विकास कार्यों के लिए तथा प्रत्येक आपके सुख-दुख के लिए हमेशा साथ खड़ा रहूंगा आपने मुझे पहले भी भरपूर प्यार दिया है जिसके कारण मेरी धर्मपत्नी स्वाति चौधरी पिछली योजना में बीजेपी से पार्षद रही और मुझे पार्षद पति के रूप में कार्य करने का मौका दिया इस बार आप अपने बहुमूल्य वोट से मुझे जीत हासिल करा कर पार्षद बनाएं में हमेशा ही आपके इस एहसान का ऋणी रहूंगा तथा आप लोगों के लिए जो भी योजनाएं विकास से संबंधित पार्टी बेस पर या जिस आधार पर भीआयेगी उनको मैं अपने वार्ड में सुनियोजित तरीके से कराऊंगा और हमेशा ही आपके बच्चे की तरह से आपके बीच में हमेशा खड़ा मिलूंगा आपका अपना कुलदीप तोमर गणेशपुर रुड़की वार्ड 18 भाजपा पार्षद प्रत्याशी

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक