Tahelka news

www.tahelkanews.com

खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम

Spread the love

तहलका न्यूज़

बीते रोज हरिद्वार जिले के अलग-अलग स्थान पर तैनात पुलिस के डर से मिट्टी खनन ठेकेदारों ने मिट्टी भराई कार्य  रोक दिया  था एक खनन ठेकेदार ने बातचीत के दौरान बताया कि  उत्तराखंड के हर बॉर्डर सहित अन्य स्थानों पर पुलिस तैनात हे इसलिए कहीं पुलिस अधिकारी खनन से भरे  ट्रक को सीज न कर दे इसी को देखते हुए मिट्टी भराव और खनन लदान ढलान पर ठेकेदारों ने संयम दिखाया कलियर थाना क्षेत्र के दरियापुर स्थित खेत खलियान से ठेकेदार खनन, मिट्टी उठाकर अन्य स्थानों पर भराई का कार्य कर रहे थे लेकिन पुलिस की शक्ति के बावजूद उन्होंने अपने ट्रकों के पहिए जाम कर दिए उनका कहना है कि पुलिस का जग जगह पर सख्त पहरा था  ।पहरा हटने बावजूद ही खनन इत्यादि मिट्टी से भरे ट्रक सड़क पर सरपट दौड़ते नजर आएंगे।

About The Author