
तहलका न्यूज़
बीते रोज हरिद्वार जिले के अलग-अलग स्थान पर तैनात पुलिस के डर से मिट्टी खनन ठेकेदारों ने मिट्टी भराई कार्य रोक दिया था एक खनन ठेकेदार ने बातचीत के दौरान बताया कि उत्तराखंड के हर बॉर्डर सहित अन्य स्थानों पर पुलिस तैनात हे इसलिए कहीं पुलिस अधिकारी खनन से भरे ट्रक को सीज न कर दे इसी को देखते हुए मिट्टी भराव और खनन लदान ढलान पर ठेकेदारों ने संयम दिखाया कलियर थाना क्षेत्र के दरियापुर स्थित खेत खलियान से ठेकेदार खनन, मिट्टी उठाकर अन्य स्थानों पर भराई का कार्य कर रहे थे लेकिन पुलिस की शक्ति के बावजूद उन्होंने अपने ट्रकों के पहिए जाम कर दिए उनका कहना है कि पुलिस का जग जगह पर सख्त पहरा था ।पहरा हटने बावजूद ही खनन इत्यादि मिट्टी से भरे ट्रक सड़क पर सरपट दौड़ते नजर आएंगे।
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..