
Tahelka news
रुड़की ..रुड़की शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने ओर उनकी प्रतिभा निखारने के लिए जेड ए इंटरनेशनल कंपनी की ओर से आगामी दस अप्रैल को रुड़की के नगर निगम सभागार में मॉडलिंग, नृत्य, गायन, अभिनय प्रतियोगिता – 2025 के लिए निःशुल्क ऑडिशन हर आयु वर्ग के बच्चे, युवक, व्यक्तियों के लिए आयोजित किए जा रहे है।
प्रेस क्लब भवन रुड़की पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए जेड ए इंटरनेशनल कंपनी के निर्देशक/निर्माता जुल्फिकार टाइगर ने बताया कि वह पिछले 23 वर्षों से बॉलीवुड एक्टिंग, स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं जेड ए इंटरनेशनल बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास करती आ रही है। उक्त कंपनी के बैनर तले कई प्रतिभाएं आज बॉलीवुड के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना चुके है। युवाओं के बढ़ते रुझान और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए इस वर्ष कंपनी द्वारा मिस्टर ओर मिस आइकोनिक फ्यूचर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व उपलब्धि पुरस्कार सीजन- 4/ 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए दस अप्रैल को नगर निगम रुड़की के सभागार में सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग, एक्टिंग के ऑडिशन होंगे। इन ऑडिशन में सभी उम्र व वर्ग के बच्चे भाग ले सकेंगे। वही शादीशुदा महिला/पुरुष भी अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वह लंबे समय से बच्चों के टेलेंट को उचित मंच प्रदान करते आ रहे है। उनकी कंपनी अब तक कई प्रतिभाओं को उनकी मंजिल पर पहुंचा चुकी है। हरिद्वार, देहरादून समेत कई बड़े शहरों में उनके ऑडिशन चल रहे है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग ऑडिशन के बाद मुंबई का झांसा युवाओं को देते है, जहां से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है, उनका बिल्कुल ऐसा प्रयास नहीं है, उन्होंने माना कि लोगों को सोच समझकर मुंबई जैसे शहरों में जाना चाहिए ताकि वह किसी गलत व्यक्ति का शिकार न हो सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी ओर से “दो ठग” सीरियल की शूटिंग शुरू की जाएगी, ताकि रुड़की शहर की प्रतिभाओं को मुंबई जैसे शहरों के चक्कर न काटने पड़े और इस सीरियल में रुड़की के लोग ही अभिनय करेंगे। वहीं अतिथियों में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, महापौर रुड़की अनिता देवी अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा, पार्षद प्रतिनिधि शगुन शर्मा शामिल रहेंगे। ग्रैंड फिनाले के दौरान अभिनेता राहुल रॉय, अभिनेत्री अंजली राघव जज की भूमिका निभाएंगे। इनके अलावा “डांस दीवाने” के विजेता दीनानाथ, स्टार प्लस के “डांस प्लस” के विजेता श्रवण ठाकुर, मार्क क्रू मानसी शर्मा, सनी देओल, द कपिल शर्मा शो के कलाकार ओर कॉमेडी सर्कस के कलाकार मौजूद रहेंगे। प्रेसवार्ता में निर्देशक जुल्फिकार टाइगर, समाजसेवी धीरज खनाल, अटलांटा उद्योग के प्रबंध निदेशक देवेंद्र कुमार शर्मा, प्रिंसिपल श्रीमति शिवांगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष सरस्वती फाउंडेशन ट्रस्ट चंद्रकांता, कोरियोग्राफर/मॉडल बबीता श्रीवास्तव, प्रकाश चौधरी, संजय पुंडीर, अरमान मलिक, अमित राजपूत, नीरज गर्ग, मॉडल मिस राधिका, फैशन डिजाइनर सोनम, निर्वहन सैनी, नाजिमा खान, अभिनेत्री/मॉडल सुश्री प्रभजोत कौर, अमित सैनी, श्रीमती मंजू रानी आदि मौजूद रहे।
More Stories
जानी दुश्मन बना प्रेमी.. सगाई से नाराज होकर प्रेमिका पर किया हमला ,खुद को किया आग के हवाले.पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने से पहले पूछताछ करना समझा बेहतर
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
गोमांस सप्लायर को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार वांछित की तलाश जारी..