
तहलका न्यूज़
झबरेड़ा ,,थाना झबरेड़ा क्षेत्र से चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को इकबालपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर चोरों को न्यायालय में पेश कर दिया। जानकारी देते हुए इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज नितिन बिष्ट ने बताया कि बीते रोज असद पुत्र मेहताब निवासी नगला कुबड़ा ने अपनी हीरो होंडा मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसे लेकर इकबालपुर पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तथा बाइक चोरी करने वाले गिरोह को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई और सुरागरशी पतासी करते हुए मुखबिर द्वारा दी गई गए सूचना के आधार पर इकबालपुर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो युवकों को सुनहटी कुजा रोड से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि उक्त चोरों ने मोटरसाइकिल की पहचान छुपाने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी पूछताछ में चोरों ने अपना राहुल पुत्र गोपीचंद, रजत पुत्र राजवीर उर्फ राजू निवासी ग्राम मौलना बताया। इकबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों की लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस चौकी इनचार्ज नितिन बिष्ट ने बताया कि इकबालपुर पुलिस चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार तत्पर है पुलिस क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और रात्रि ग्रस्त भी बढ़ा दिया गया है।
पुलिस टीम में शामिल..
इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज नितिन बिष्ट कांस्टेबल देवेश कांस्टेबल विपिन..
More Stories
जानी दुश्मन बना प्रेमी.. सगाई से नाराज होकर प्रेमिका पर किया हमला ,खुद को किया आग के हवाले.पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने से पहले पूछताछ करना समझा बेहतर
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
गोमांस सप्लायर को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार वांछित की तलाश जारी..