Tahelka news

www.tahelkanews.com

लूट की सूचना पर पुलिस ने खंगाले खेत खलियान,लिंक मार्ग,, पीड़ित ने लगाई गुहार

Spread the love

तहलका न्यूज़

झबरेड़ा,,लूट की सूचना पर झबरेडा पुलिस पीड़ित को घटना स्थल पर पहुंची और लुटेरों को तलाशने के लिए खेत खलियान लिंक मार्ग खंगाले।

अरुण कुमार निवासी जोला थाना नागल ने झबरेड़ा थाने में तहरीर देकर बताया कि मैं दिशा इंडिया माइक्रो कंपनी में फाइनेंस एजेंट के रूप में कार्य करता हूं बताया कि मैं बेहदकी मौलना शिवपुर से कलेक्शन करके वापस आ रहा था जैसे ही मौलना मानिकपुर चौक पर पहुंचा तो पीछे से स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर आए 3 युवकों ने मेरी मोटरसाइकिल पर लात मार कर गिरा दिया और हैंडल पर टंगे थैले को लेकर फरार हो गए जिसमें करीब 54 हजार रुपया थे पीड़ित ने थाना प्रभारी निरीक्षक से मुकदम पंजीकृत कर कानूनी कारवाही करने की गुहार लगाई हे

About The Author