तहलका न्यूज़
झबरेड़ा,,लूट की सूचना पर झबरेडा पुलिस पीड़ित को घटना स्थल पर पहुंची और लुटेरों को तलाशने के लिए खेत खलियान लिंक मार्ग खंगाले।
अरुण कुमार निवासी जोला थाना नागल ने झबरेड़ा थाने में तहरीर देकर बताया कि मैं दिशा इंडिया माइक्रो कंपनी में फाइनेंस एजेंट के रूप में कार्य करता हूं बताया कि मैं बेहदकी मौलना शिवपुर से कलेक्शन करके वापस आ रहा था जैसे ही मौलना मानिकपुर चौक पर पहुंचा तो पीछे से स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर आए 3 युवकों ने मेरी मोटरसाइकिल पर लात मार कर गिरा दिया और हैंडल पर टंगे थैले को लेकर फरार हो गए जिसमें करीब 54 हजार रुपया थे पीड़ित ने थाना प्रभारी निरीक्षक से मुकदम पंजीकृत कर कानूनी कारवाही करने की गुहार लगाई हे
More Stories
जानी दुश्मन बना प्रेमी.. सगाई से नाराज होकर प्रेमिका पर किया हमला ,खुद को किया आग के हवाले.पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने से पहले पूछताछ करना समझा बेहतर
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
गोमांस सप्लायर को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार वांछित की तलाश जारी..