तहलका न्यूज़
झबरेडा,, लूट की झूठी सूचना देकर पैसे हड़पने वाले फाइनेंस कर्मी का 22 घंटे के अंदर ही झबरेड़ा पुलिस में पर्दाफाश कर दिया और लालची फाइनेंस karmi के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चलने कार्रवाई की थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताएं कि अरुण कुमार पुत्र विजेंद्र निवासी ग्राम जॉनी डिडोला थाना नागल ने 112 के माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि मौलना खजुरी रोड पर मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट कर पैसों का बैग छीन लिया।
षडयंत्र रचने वाला फाइनेंस कर्मी..
लूट जैसी संगीन वारदात की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना झबरेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया व अरुण कुमार से पूछताछ कर आस-पास के लोगों से भी जानकारी जुटाई गई।
पूछताछ के दौरान अरुण कुमार के बयानों में संदेह प्रतीत हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले व अरूण के मोबाइल फोन का डाटा चेक किया।
जांच में पाया गया कि गूगल मैप टाइमलाइन डाटा में अरुण कुमार के बयानों से काफी अंतर था। इसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच स्वीकार कर लिया।
अरुण कुमार ने बताया कि उसे ₹54,000 की सख्त जरूरत थी उसने शिवपुर मोलना, बेहड्की गांव से यह रकम कलेक्ट की थी।झबरेड़ा ऑफिस लौटते समय मोलना-खजूरी रोड पर लालच आ गया और उसने खुद ही अपनी बाइक खेत में गिरा दी।इसके बाद अपने मैनेजर, एरिया मैनेजर और पुलिस (112) को लूट की झूठी सूचना दे दी।
असल में, उसने पैसे पहले ही बेहड्की निवासी अमरेश के पास सुरक्षित रखवा दिए थे।
पुलिस द्वारा अमरेश से संपर्क करने पर उसने पुष्टि की कि अरुण कुमार ने उसे बैग रखने के लिए कहा था और अगले दिन लेने की बात कही थी। अरुण कुमार ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी।
पुलिस ने धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत 5000 रुपये का चालान कर जुर्माना वसूला व उसे सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की हरकत दोहराने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कंपनी मैनेजर अनीश कुमार ने बताया कि ऐसे लालची कर्मचारी को कंपनी बाहर का रास्ता दिखाएगी.
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक थाना झबरेड़ा अजय सिंह
2. व0उ0नि0 संजीव चौहान
3. उ0नि0 नितिन बिष्ट
4. हेड कांस्टेबल रामवीर
5. कांस्टेबल रणवीर

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक