Tahelka news

www.tahelkanews.com

मेयर गौरव गोयल ने पनियाला रोड,सुभाष नगर में फीता काट किया नाले निर्माण का कार्य शुभारंभ,पार्षद विनीता रावत भी रहीं मौजूद

Spread the love

न्यूज1express

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर को जल भराव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए उनके प्रयास लगातार जारी हैं,जिसके लिए बड़े नालों एवं नालियों का निर्माण कार्य बड़ी प्रमुखता के रूप से कराया जा रहा है।उक्त् बातें मेयर गौरव गोयल ने पनियाला रोड स्थित बनने वाले लगभग चार सौ मीटर लंबे बड़े नाले का फीता काट कार्य शुभारंभ अवसर पर व्यक्त करते हुए कही।उन्होंने कहा कि सुभाष नगर,पनियाला रोड पर लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है,जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।जल निकासी नहीं होने से यहां के निवासीगण लंबे समय से नाली निर्माण की मांग करते रहे हैं,इसको लेकर उन्होंने यहां पर सीसी सीमेंट निर्मित नाले निर्माण कार्य स्वीकृत कर क्षेत्रवासियों को राहत देने का कार्य किया है।

इस नाले के निर्माण होने से काफी हद तक पनियाला रोड,सुभाष नगर वासियों को जलभराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी।क्षेत्रीय पार्षद विनीता रावत तथा प्रतिनिधि विजय सिंह रावत ने कहा कि उनकी तथा क्षेत्रवासियों की मांग पर मेयर व निगम अधिकारियों के प्रयास से इस नाले निर्माण के कार्य की स्वीकृति हो पाई है,जिसके बनने से वर्षों बाद इस वार्डवासियों को जलभराव जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा जल निकासी की जो प्रमुख समस्या यहां बनी हुई थी,उससे भी यहां के लोगों को छुटकारा मिलेगा।पूर्व जिला पंचायत सदस्य नेत्रपाल सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में नाला निर्माण नहीं होने से जहां आवाजाही में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी,वहीं जलभराव होने से क्षेत्रवासियों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ता था।अक्सर लोग गिरकर चोटिल होते थे।उन्होंने कहा कि इस नाले के निर्माण से यहां के निवासियों को काफी राहत होगी।इससे पूर्व यहां पहुंचने पर वार्डवासियों द्वारा मेयर गौरव गोयल का फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।इस अवसर पर विक्रम सिंह नेगी,वासुदेव पंत,नंदकिशोर डबराल,तेजपाल सिंह पटवाल,ईश्वर दयाल अग्रवाल,माजिद अली, विवेक डोभाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About The Author