Tahelka news

www.tahelkanews.com

लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर किसानों ने लगाए भ्रष्टाचारी नहीं चलेगी के जोरदार नारे,, इनके दफ्तरों पर लगाएंगे ताले।इन्हे हम सही करेंगे,, विकास सैनी

रुड़की,,लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर किसानों ने लगाए भ्रष्टाचारी नहीं चलेगी के जोरदार नारे इनके दफ्तरों पर लगाएंगे ताले।इन्हे हम सही करेंगे विकास सैनी भारतीय किसान यूनियन क्रांति से जुड़े किसानों ने एकत्र होकर लोक निर्माण विभाग कार्यालय रुड़की पर भ्रष्टाचारी नहीं चलेगी कि जोरदार नारे लगाए

भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने कहा कि जोरासी के अंदर बने पुल पर जो रास्ता बाधित हुआ है वह लोक निर्माण विभाग रुड़की तथा रेलवे विभाग की मिलीभगत है उन्होंने कहा की टोल टैक्स वालों से मिलकर इन दोनों विभागों ने रास्ता बाधित किया है ताकि आम किसान परेशान हो विकास सिंह सैनी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी , रेलवे विभाग ने 80लाख रुपए मिलकर बंदरबांट कर ली है वहां पर ₹1 भी नहीं लगाया गया है उन्होंने कहा बाधित किए गए रास्ते को तुरंत सुचारू नहीं किया गया तो हम सभी किसान एकत्र होकर इनके दफ्तरों पर ताले भी लगाएंगे और इन्हे सही भी करेंगे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रजापति ने कहा कि जोरासी वाले पुल से करीब 60 गांव की जनता का आना जाना होता है और पीडब्ल्यूडी ने उस रास्ते को सही करने के लिए करीब 80लाख रुपए रास्ता सही करने के लिए दिए उन्होंने कहा कि वहां पर ₹8 भी नहीं लगा पाए प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति ने यह भी कहा कि दोनों विभागों ने टोल टैक्स के साथ मिलीभगत करके रास्ता बाधित किया है उन्होंने कहा 2018 में आए न्यायालय के आदेश को भी दोनों विभाग अनदेखा कर रहे हैं जबकि 4 साल पूर्व न्यायालय के आदेश के अनुसार अब तक दूसरे पुल का निर्माण हो जाना चाहिए था उन्होंने पीडब्ल्यूडी पर यह आरोप लगाया कि रास्ते वाली जगह पीडब्ल्यूडी की बैठती हैं लेकिन अभी तक उन्होंने रास्ता चालू करने का कोई समाधान नहीं किया शीघ्र रास्ता सुचारू नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन क्रांति दफ्तरों पर ताले लगाने का काम करेगी।

%d bloggers like this: