लियाकत क़ुरैशी
जवालापुर! ज्वालापुर आरक्षित सीट से विधायक पद के भावी उमीदवार देवेंदर प्रधान का ग्राम गढ़ी सांगीपुर में जोर दार स्वागत हुआ देवेंदर प्रधान भाजपा से प्रत्याशी की आस लगाए गांव दर गांव घूम रहे है हालांकि गांव संघीपुर अल्पसंख्यक का गाँव है पिछले चुनाव में संघीपुर ग्रामीणों ने भाजपा से विधायक बने सुरेस राठौर को 900वोट देकर सम्मान किया था जब कि उक्त गांव में वर्तमान विधायक अपने 5वर्ष के कार्यकाल में9 मीटर सड़क भी नही बनवा पाए ग्रामीणों ने स्वागत के दौरान देवेंद्र प्रधान जिंदाबाद के जोरदर नारे भी लगाए ग्रामीणों का कहना है कि यदि भाजपा देवेंन्दर प्रधान को प्रत्यासी बनाती है तो वोट भाजपा को ही होगा नही तो ढोल कांग्रेस का ही बजेगा संगीपुर के ग्रामीणों ने कहा यदि भाजपा देवेंद्र प्रधान को अपना प्रत्याशी घोषित करती है तन मन धन से देवेंद्र प्रधान के साथ रहकर भारी मतों से विजयी कराएंगे ग्रामीणों का कहना है
हालाकि देवेंद्र प्रधान ने ग्राम संघीपुर में डेढ़ वर्ष पूर्व पड़ी समस्या को संबंधित अधिकारियों से बात कर हल किया पिछले चुनाव में ग्राम संघीपुर से सुरेश राठौड़ को 900 वोट देकर सम्मान बढ़ाया था जबकि सुरेश राठौड़ ने ग्राम संघीपुर को पाकिस्तान का दर्जा देकर अपनी वाहवाही लूटी एक सवाल के जवाब में ग्रामीणों ने कहा की देवेंद्र प्रधान एक व्यवहारिक नवयुवक लड़का है विकास को लेकर जोशीला है देवेंद्र प्रधान का कहना है यदि मुझको ग्रामीणों की छोटी से बड़ी सारी समस्याओं को दूर कर दूंगा कार्यक्रम में मौजूद अकरम अकरम, मुजाहिद मेहराज ,अब्दुल गुलजार, मेहताब शादाब ,साहनजर ,निजामुद्दीन नवाब, मनोज, नाजिम, शाहनजर हजारों स्वागत करता मौजूद रहे
More Stories
किसान क्लब अध्यक्ष ने गन्ना आयुक्त व मिल प्रबंधक को लिखी चिट्ठी, कहा अब किसान फसना नहीं चाहता,31 जनवरी तक का दिया समय
वरिष्ठ समाज सेवी चौधरी सुभाष नंबरदार के आवास पर हुआ भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत..
झबरेड़ा पुलिस ने कस्बे की गलियों में किया गस्त,, कानून तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही.. थानाअध्यक्ष