Tahelka news

www.tahelkanews.com

49 वर्षीय शिक्षिका के प्यार में पागल 25वर्षीय राजस्थानी युवक ने उसके घर के बाहर दे दी जान, सोशल साईट पर हुई थी दोस्ती

न्यूज़1express:- । नैनीताल के गोपाला सदन में एक राजस्थान के रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने एक तरफा प्यार में अपनी माशूका 49 वर्षीय एक महिला के घर के बाहर मौत को गले लगा लिया।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के मुताबिक राजस्थान निवासी सौरभ पांडे करीब चार साल पूर्व नैनीताल निवासी महिला से सोशल साइट्स पर म्यूजिक एप के ज़रिए संपर्क आया। जिसके बाद दोनों में बातचीत होनी शुरू हो गई। बातचीत बढ़ने लगी तो दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए। गुरुवार को सौरभ पांडे महिला से मिलने आया था। महिला शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षिका है। महिला का कहना है कि पिछले कुछ समय से वह उसे परेशान कर रहा था। जिसके चलते उसने युवक को अपने फोन पर ब्लॉक किया हुआ था। बताया कि युवक रात करीब तीन बजे तक उसके घर के दरवाजे पर बैठा था, शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे शिक्षका के घर के बाहर युवक का शव पड़ा मिला पड़ोसियों के मुताबिक युवक देर रात तक काफी शोर मचाते हुए एक साथ जीने और मरने की बात कर रहा था। पुलिस के मुताबिक महिला का पति खुफिया विभाग में तैनात है। पुलिस का कहना है कि शिक्षक और युवक के बीच चैट और दोनों का मोबाइल डेटा जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

%d bloggers like this: