न्यज1express
उत्तर प्रदेश के बागपत में देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में उत्तराखंड पुलिस के एक जवान की मौत हो गई जबकि 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए.आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है.
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी मनीष मिश्रा ने बताया कि उत्तराखंड के नैनीताल से पांच पुलिसकर्मी तीन कैदियों को पेश करने के लिए हरियाणा गए थे. अदालत में कैदियों की पेशी होने के बाद बागपत के रास्ते उत्तराखंड लौट रहे थे. तभी पीछे से एक ट्रक ने पुलिसकर्मियों की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण हादसा हो गया.
एसपी ने बताया कि इस सड़क हादसे में गाड़ी में सवार पांच पुलिस वालों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें एक की मौत हो गई और चार पुलिस वाले घायल हो गए. उन्होंने बताया कि गाड़ी में बैठे तीनों कैदियों को भी हादसे में चोट लगी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया की ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.
More Stories
काश थोड़ा इंतजार कर लेता तो बच सकती थी गार्ड की जान.. बंद फाटक के दौरान रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा..
रुड़की बस अड्डा शहर से बाहर शिफ्ट करने को लेकर जनता में आक्रोष, जाऊंगा हाइकोर्ट के द्वार .. प्रणव
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की