
न्यूज1express
रुड़की:-ग्राम पंचायत किसनपुर से समाजसेवी मुस्तफा भाई ग्रामीणों से लगातार जनसंपर्क में जुटे है तथा गांव वासीयो की सेवा करते आ रहे है प्रधान पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं बताया जाता है कि मुस्तफा भाई स्थानीय विधायक ममता राकेश के बहुत करीबी भी है वहीं दूसरी ओर पिछले लंबे समय से ग्रामीणों के बीच में रहकर सच्चे सिपाही के रूप में कार्य कर रहे हैं साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण को लेकर भी हमेशा गंभीर नज़र आते हैं वही किसनपुर वासी भी उनका काफी सम्मान करते है वह गांव के सम्मानित लोगों के बीच पहुंचकर उनसे अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं किसनपुर ग्राम पंचायत के भावी उम्मीदवार मुस्तफा ने कहा कि ग्रामीणों के प्यार से जीत निश्चित रूप से होगी और गांव की हर गली विकास से लबालब होगी उन्होंने कहा कि अभी तक गांव में अच्छी तरह विकास के कार्य नहीं हो पाए हैं यही कारण है कि गांव काफी पिछड़ा हुआ है सबसे बड़ी बात है कि मुस्तफा भाई ईमानदार छवि के इंसान है तथा सभी के सुख दुख में जाकर खड़े हो जाते हैं |
More Stories
काश थोड़ा इंतजार कर लेता तो बच सकती थी गार्ड की जान.. बंद फाटक के दौरान रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा..
रुड़की बस अड्डा शहर से बाहर शिफ्ट करने को लेकर जनता में आक्रोष, जाऊंगा हाइकोर्ट के द्वार .. प्रणव
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की