न्यूज1express
रुड़की:-ग्राम पंचायत किसनपुर से समाजसेवी मुस्तफा भाई ग्रामीणों से लगातार जनसंपर्क में जुटे है तथा गांव वासीयो की सेवा करते आ रहे है प्रधान पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं बताया जाता है कि मुस्तफा भाई स्थानीय विधायक ममता राकेश के बहुत करीबी भी है वहीं दूसरी ओर पिछले लंबे समय से ग्रामीणों के बीच में रहकर सच्चे सिपाही के रूप में कार्य कर रहे हैं साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण को लेकर भी हमेशा गंभीर नज़र आते हैं वही किसनपुर वासी भी उनका काफी सम्मान करते है वह गांव के सम्मानित लोगों के बीच पहुंचकर उनसे अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं किसनपुर ग्राम पंचायत के भावी उम्मीदवार मुस्तफा ने कहा कि ग्रामीणों के प्यार से जीत निश्चित रूप से होगी और गांव की हर गली विकास से लबालब होगी उन्होंने कहा कि अभी तक गांव में अच्छी तरह विकास के कार्य नहीं हो पाए हैं यही कारण है कि गांव काफी पिछड़ा हुआ है सबसे बड़ी बात है कि मुस्तफा भाई ईमानदार छवि के इंसान है तथा सभी के सुख दुख में जाकर खड़े हो जाते हैं |
More Stories
सीएमडी इंटर कॉलेज में हुआ राखी मेकिंग का कंपटीशन,,सभी बहनों को एक राखी देश के वीरों के नाम बनानी चाहिए,,संजय गर्ग
राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के दून में प्रथम बार आगमन को लेकर रुड़की में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्मेलन में पहुंचेंगे हजारों कार्यकर्ता,,,सचिन गुप्ता
मुख्यमंत्री धामी का आदेश ताक पर, थाना झबरेड़ा से मानकपुर मार्ग गड्ढो में तब्दील, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी को मानकपुर सीट से मिलि विजय,,अधिकारी सुनने को तैयार नही,,प्रधान कुलवीर