रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम अधिकारियों के साथ निगम स्थित रैन बसेरा एवं सर्दी से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया।मेयर गौरव गोयल ने निगम में रैन बसेरा में लिहाफ,गद्दे आदि को लेकर नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि इसमें बेहतर व्यवस्था की जाए।आगामी बीस दिसंबर तक नगर के प्रमुख विभिन्न चौराहों,स्टेशनों एवं मोहल्लों में सर्दी से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था कराई जाए,जिससे कि रात्रि में पड रही कड़क सर्दी से लोगों राहत दी जा सके।मेयर गौरव गोयल ने बताया कि बहुत शीघ्र ही नगर के स्वच्छता कर्मियों को दो सौ स्वास्थ्य किट व अन्य सामग्री एक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से वितरित की जाएगी।इस दौरान नगर आयुक्त एसपी गुप्ता व संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
More Stories
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की
हरिद्वार को नशा मुक्त के लिए लाठरदेवा शेख में पुलिस ने लगाई चौपाल,,13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली सफलता परिजन की याद आने पर उठाया कदम,
ईद मिलन कार्यक्रम में आदिल फरीदी ने सैकड़ों अतिथियों का किया स्वागत निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस