पुत्र वधू को शिक्षक ससुर ने दिया धोखा कर दी घर से बेघर
रुड़की=एक शिक्षक ने अपनी पुत्र वधू से उधार के नाम पर कई लाख रुपए हड़प लिया है पुत्र वधू बेरोजगारी की हालत में घर से बेघर भटकती फिर रही हे पीड़िता रमन सैनी निवासी सलेमपुर राजपूतान ने मीडिया के सामने आपबीती बताई उसने कहा कि
मेरी शादी कुछ वर्ष पूर्व लक्सर क्षेत्र के ग्राम बादशाहपुर गांव में हुई थी शादी से कुछ दिन पूर्व मेरे चाचा ससुर रविंद्र शिक्षक हमारे घर आए और मेरे पिता से करीब लगभग 5लाख उधार के नाम ले लिए और कहा कि बेटा कुछ दिन बाद मैं आपको यह पैसा लौटा दूंगा मेरी शादी को करीब 2 वर्ष गुजर चुके हैं जब मैंने उनसे कहा की पिताजी मेरे पैसे दे दो तो उन्होंने मुझसे पैसे देने के नाम पर आनाकानी करने लगे रमन सैनी ने बताया कि मेरा चाचा ससुर पैसे से शिक्षक है जो मृतक आश्रित मेरे ससुर के नाम पर शिक्षक की कर रहे हैं जब मैंने उनसे कहा की चाचा हमारे पैसे लौटा दो तो उन्होंने जवाब दिया कि तुमने दहेज कम दिया था इसलिए अब मैं पैसे वापस नहीं दूंगा पीड़िता ने कहा कि जब तक मुझे इंसाफ नहीं मिल जाता मैं अपने चाचा ससुर शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूंगी
More Stories
हरिद्वार को नशा मुक्त के लिए लाठरदेवा शेख में पुलिस ने लगाई चौपाल,,13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली सफलता परिजन की याद आने पर उठाया कदम,
ईद मिलन कार्यक्रम में आदिल फरीदी ने सैकड़ों अतिथियों का किया स्वागत निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस
फिरी का राशन खाने वालो को … राशन उठान बंद,,डीलर हड़ताल पर